Uncapped Player Retention Rule IPL 2025: आईपीएल 2025 के मद्देनजर गवर्निंग काउंसिल ने सभी 10 फ्रैंचाइजी टीमों के लिए रिटेंशन नियमों का ऐलान कर दिया है। ऐसे में जारी अनकैप्ड प्लेयर नियम काफी चर्चा में बना हुआ है। इस नियम के तहत चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है। सीधे तौर पर कहें तो आईपीएल 2025 में महेंद्र सिंह धोनी के खेलने को लेकर रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। ऐसे में बीते कुछ समय से जारी सभी कयासों पर अब पूर्ण विराम लग गया है।
बीसीसीआई अब आईपीएल 2025 में अपने पुराने अनकैप्ड रिटेंशन नियम को वापस से लागू करने जा रही है। इस नियम के तहत एक कैप्ड भारतीय खिलाड़ी अब अनकैप्ड सूची में गिना जाएगा, यदि उस खिलाड़ी ने आयोजित होने वाले आईपीएल सीजन से पहले बीते पांच वर्षों के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्लेइंग-11 में अपनी जगह नहीं बनाई है। साथ ही यदि इस अवधि में खिलाड़ी का बीसीसीआई के साथ उसका कोई केंद्रीय अनुबंध नहीं है, तब भी वह अनकैप्ड खिलाड़ी की सूची में गिना जाएगा। यह नियम महेंद्र सिंह धोनी पर पूरी तरह फिट बैठता है। ऐसे में अब चेन्नई सुपर किंग्स फ्रैंचाइजी महेंद्र सिंह धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन कर सकेगी। बता दें कि, आईपीएल 2025 के तहत सभी टीमों को अधिकतम 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने की सुविधा दी गई है।
IPL 2025 में अधिकतम 5 कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी सभी टीमें
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा जारी रिटेंशन नियमों के मुताबिक आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों को अधिकतम 5 कैप्ड और 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने की सुविधा प्रदान होगी। साथ ही इस दौरान आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में टीम अपने एक खिलाड़ी के लिए आरटीएम कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकेगी। इसी के साथ विदेशी खिलाड़ियों के आईपीएल में शामिल होने को लेकर भी कई नए नियम लागू किए गए हैं। वहीं, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हालिया तौर पर आईपीएल खेलने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए एक खुशखबरी का ऐलान किया है। इसके तहत अब 2025 आईपीएल सीजन से खिलाड़ियों को उनके कॉन्ट्रैक्ट के अतिरिक्त 7.5 लाख रुपए प्रति मैच फीस के तौर पर प्रदान किए जाएंगे तथा फ्रैंचाइजी के लिए सभी मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को अतिरिक्त 1.05 करोड़ रुपए भी मिलेंगे।