LSG New Captain Announced : लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया है। आईपीएल के आगाज से पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स अपना कप्तान बना सकती है और वैसा ही हुआ। एक कार्यक्रम के दौरान ऋषभ पंत को कप्तान बनाने का ऐलान किया गया। हालांकि इस रेस में निकोलस पूरन भी थे लेकिन ऋषभ पंत का दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने का अनुभव उनके काम आ गया।
ऋषभ पंत की अगर बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान भारी-भरकम रकम में खरीदा था। उन्हें 27 करोड़ की रकम में खरीदकर लखनऊ ने आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया था। केएल राहुल के जाने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को एक कप्तानी का विकल्प चाहिए था। हालांकि उनके पास निकोलस पूरन पहले से ही मौजूद थे लेकिन टीम को एक भारतीय विकल्प चाहिए था और इसी वजह से पंत के लिए उन्होंने इतनी भारी-भरकम रकम खर्च की।
ऋषभ पंत को लेकर संजीव गोयनका ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
अब ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान बना दिया गया है। इस मौके पर टीम के मालिक संजीव गोयनका ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
ऋषभ पंत के अंदर जन्मजात लीडर वाले गुण हैं। मेरे हिसाब से वो आईपीएल के अब तक के सबसे बेहतरीन कप्तान होंगे। लोग महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा का नाम आईपीएल के सबसे सफल कप्तान के तौर पर लेते हैं लेकिन मेरे शब्दों को याद रखिए 10-12 साल बाद लोग एम एस धोनी, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत का नाम लेंगे।
वहीं ऋषभ पंत ने भी खुद को कप्तान बनाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
माही भाई की एक कहावत बहुत मशहूर है कि आप प्रोसेस का ध्यान रखिए और रिजल्ट अपने आप उसे फॉलो करेगा। मैं इसी चीज को ध्यान में रखुंगा।
आपको बता दें कि आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक दो सीजन खेले हैं, जिसमें से एक में वो प्लेऑफ तक पहुंचे थे और दूसरे में टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी।