रियान पराग को कप्तानी मिलने से फैंस हुए कंफ्यूज, सोशल मीडिया पर संजू सैमसन को लेकर जताई बड़ी आशंका; रोहित शर्मा का दिया उदाहरण

संजू सैमसन और रियान पराग (Photo Credit_iplt20.com)
संजू सैमसन और रियान पराग (Photo Credit_iplt20.com)

Social Media Reaction on Sanju Samson and Riyan Parag: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस सीजन की शुरुआत से ठीक पहले अब कुछ बड़े और हैरान करने वाले फैसले देखने को मिल रहे हैं। जिसमें एक बड़ा बदलाव राजस्थान रॉयल्स की टीम में देखने को मिला है। राजस्थान रॉयल्स ने सीजन के आगाज से पहले अपने रेगुलर कप्तान संजू सैमसन को पहले 3 मैचों में कप्तानी से दूर रखा है और सिर्फ वो बतौर बल्लेबाज खेलेंगे।

Ad

पहले 3 मैच में संजू सैमसन की जगह रियान पराग करेंगे कप्तानी

जी हां... राजस्थान रॉयल्स की टीम हल्ला बोलने को तैयार है। इस टीम के लिए इस सीजन के मिशन की शुरुआत 23 मार्च को करेगी। जहां उनका पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से खेला जाएगा। इस सत्र में संजू सैमसन इंजरी के चलते पहले 3 मैच में बतौर बल्लेबाज ही उतर पाएंगे और टीम की कमान स्टार युवा बल्लेबाज रियान पराग संभालेंगे। रियान पराग 26 मार्च और 30 मार्च को होने वाले मैचों तक कप्तान रहेंगे।

संजू सैमसन और रियान पराग को लेकर सोशल मीडिया रिएक्शन

संजू सैमसन के पहले 3 मैच में कप्तानी नहीं संभाल पाने और सिर्फ बतौर बल्लेबाज खेलने व साथ ही रियान पराग को इन 3 मैचों में कप्तान नियुक्त करने को लेकर सोशल मीडिया पर एक से एक रिएक्शन आ रहे हैं। चलिए जानते हैं संजू और रियान पराग को लेकर फैंस के सोशल मीडिया रिएक्शन।

Ad

(फिर कप्तानी क्यू नहीं कर रहा? कप्तान बदलने की कोशिश? अगर रियान पराग ने अच्छी कप्तानी की तो फिर पराग ही रहेगा कैप्टन)

Ad

(मैंने पहले सुना था कि वह पहले तीन मैच नहीं खेलेंगे)

Ad

(अब टीम को लीड क्यों नहीं कर रहे? क्या वे उसके साथ भी वही कर रहे हैं जो उन्होंने रोहित शर्मा के साथ किया था? अचानक कप्तानी बदल दी।)

Ad

(वो एक इम्पैक्ट प्लेयर होंगे)

Ad

(वे कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं। संजू 1-2 पारियों के बाद विफल हो गया। साथ ही वे पराग को कप्तान के रूप में आजमा रहे हैं। दिलचस्प है।)

Ad

(3 मैचों के बाद क्या वह गेंदबाज के रूप में खेलेंगे ???)

Ad

(क्या आपका मतलब यह है कि वह कप्तानी नहीं करेंगे?? या आपका मतलब यह है कि वह विकेटकीपर नहीं होंगे??)

(लेकिन मैनेजमेंट ने ऐसा निर्णय क्यों लिया, मेरा मतलब है कि संजू कप्तान के रूप में शानदार थे, फिर वे ऐसा क्यों कर रहे हैं?)

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications