Rohit Sharma For Concern for MI: आईपीएल का कारवां अब धीरे-धीरे अपने रोमांच की तरफ अग्रसर होता जा रहा है। जहां इस मेगा टी20 लीग में शनिवार को एक बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस के सामने मुंबई इंडियंस की चुनौती होगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। जहां दोनों ही टीमों की नजरें इस सीजन की पहली जीत पर टिकी हैं।
रोहित शर्मा पहले मैच में नहीं खोल सके थे खाता
आईपीएल के इस सीजन में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रही मुंबई इंडियंस के फैंस और टीम की नजरें अपने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा पर होंगी। हिटमैन के नाम से मशहूर ये बल्लेबाज इस सीजन के पहले मैच में खाता तक नहीं खोल पाया था। ऐसे में अब उनसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच में बड़े स्कोर की उम्मीद है। रोहित शर्मा की फॉर्म टीम के लिए टेंशन का सबब बन सकती है।
जिस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा कोई योगदान ही नहीं दे सके। इसके बाद क्या उनके लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच को आखिरी मौका मान सकते हैं? क्या इस मैच में अगर हिटमैन फ्लॉप होते हैं तो उन्हें फिर टीम से ड्रॉप किया जा सकता है? ये वो सवाल हैं जो फैंस के जेहन में हिचकोले मार रहे होंगे।
क्या गुजरात टाइटंस के खिलाफ रोहित शर्मा के पास होगा आखिरी मौका?
रोहित शर्मा का प्रदर्शन करना मुंबई इंडियंस के लिए बहुत जरूरी है। अगर वो चल पड़े तो इस टीम की राह आसान हो जाएगी। लेकिन वो अपना दम नहीं दिखा पाते हैं तो टीम को मुश्किलें हो सकती हैं। रोहित शर्मा ने पिछले मैच में तो एक भी नहीं नहीं बनाया। वहीं आईपीएल में अगर 2021 से अब तक के उनके आंकड़ों को देखे तो वो 58 मैच खेल चुके हैं। जिसमें सिर्फ 4 अर्धशतक और 1 शतक लगा चुके हैं। तो वहीं रोहित शर्मा पिछले 5 सीजन में सिर्फ 1 बार 400 रन के आंकड़े को पार कर सके हैं।
इतना बड़ा बल्लेबाज जब लगातार ऐसा प्रदर्शन करता रहेगा तो टीम मैनेजमेंट को कहीं ना कहीं मजबूरी में उन्हें ड्रॉप करने का फैसला लेना पड़ सकता है। ऐसे में टीम के भले को देखते हुए तो हिटमैन के लिए इस मैच में प्रदर्शन करना बहुत ही जरूरी हो गया है। नहीं तो हो सकता है कि ये उनके पास आखिरी मौका हो।