Romario Shepherd Reacts on his brilliant inning : आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में रोमारियो शेफर्ड ने जिस तरह की बल्लेबाजी की, वो इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है। इस मैच में रोमारियो शेफर्ड ने आखिर में आकर अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से पूरे मैच का पासा ही पलट दिया। उन्होंने चौके-छक्कों की बरसात कर दी और आरसीबी को 200 के पार पहुंचा दिया। मैच के बाद रोमारियो ने बताया कि उनकी बल्लेबाजी क्यों इतनी बेहतर हो पाई है। शेफर्ड के मुताबिक इस चीज में आरसीबी के बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक का बड़ा योगदान रहा है, जिन्होंने खास तरह की प्रैक्टिस सभी बल्लेबाजों से करवाई थी।
रोमारियो शेफर्ड ने सीएसके के खिलाफ चिन्नास्वामी में खेले गए मुकाबले में अपना कैरेबियन पावर दिखाया। उन्होंने मात्र 14 गेंद पर नाबाद 53 रन जड़ दिए। शेफर्ड ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 6 छक्के लगाए। एक समय ऐसा लग रहा था कि आरसीबी की टीम 180-190 तक ही पहुंच पाएगी लेकिन रोमारियो ने अपनी शानदार बैटिंग से टीम को 213 के स्कोर तक पहुंचा दिया।
दिनेश कार्तिक की वजह से बल्लेबाजी में हुआ सुधार - रोमारियो शेफर्ड
रोमारियो शेफर्ड को उनकी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने इस दौरान कहा,
आज मुझे मौका मिला था, जिसका मैं लंबे समय से इंतजार कर रहा था। मैं टीम के लिए अच्छी तरह से फिनिश करना चाहता था। जिस तरह का मेरा बेस और बल्ले का जो स्विंग है, वहां से मेरे पास यह पावर आता है। गेंद रुककर आ रही थी और इसी वजह से टिम डेविड कह रहे थे कि मुझे अपना शेप होल्ड करके रखना है और बल्ले के स्विंग पर ध्यान देना है। पहले कुछ मैचों में हमारी टीम की बैटिंग उतनी अच्छी नहीं रही थी। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने सबको बुलाकर कुछ चीजें करवाईं, जिसका नतीजा आज देखने को मिला। मैं स्कोर के बारे में नहीं बल्कि हर एक गेंद के हिसाब से सोच रहा था।
आपको बता दें कि इस धमाकेदार जीत के साथ ही आरसीबी ने प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर ली है। टीम के 16 अंक हो गए हैं।