RCB vs CSK Winner Prediction: आईपीएल 2025 में 3 मई, शनिवार को एक बड़ा मैच खेला जाने वाला है, क्योंकि इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर होनी है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। प्लेऑफ के लिए बेंगलुरु की टीम के लिए यह मैच काफी अहम है, वहीं चेन्नई टॉप 4 की रेस से बाहर हो गई है लेकिन इस मैच को जीतकर अपने फैंस को जश्न मनाने का मौका देने का सोच रही होगी।
आईपीएल के इस सीजन में अगर दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो जमीन-आसमान का अंतर है। आरसीबी ने अभी तक खेले 10 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की और सिर्फ 3 में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं और 8 हार के साथ प्लेऑफ की रेस से एलिमिनेट हो चुकी है।
आईपीएल 2025 में बेंगलुरु और चेन्नई की यह दूसरी भिड़ंत होगी। इससे पहले दोनों के बीच 28 मार्च को मुकाबला खेला गया था, जिसमें आरसीबी ने चेपॉक में अपना परचम लहराया था और 50 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। ऐसे में अब चिन्नास्वामी में आरसीबी को हराकर सीएसके बदला लेना चाहेगी।
IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का ओवरऑल रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा है। इनके बीच अभी तक 34 मैच खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई ने 21 और बेंगलुरु ने 12 मैच जीते हैं। वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा।
RCB और CSK में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला?
अगर आईपीएल 2025 के 52वें मैच में किसी एक टीम के विजेता होने की भविष्यवाणी की जाए तो निश्चित रूप से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत का दावेदार कहा जा सकता है। इसकी बड़ी वजह बेंगलुरु की दमदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी है। दूसरी तरफ, चेन्नई की बल्लेबाजी और गेंदबाजी काफी साधारण रही है और वे अभी भी सही कॉम्बिनेशन तलाश रहे हैं। इसी वजह से बेंगलुरु का संतुलन बेहतर नजर आ रहा है और टीम का मौजूदा फॉर्म भी अच्छा है, जिसका फायदा उसे मिल सकता है।