Rajasthan Royals Hint on Sanju Samson: IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने अगले लीग मैच में गुजरात टाइटंस का सामना करेगी, जो कि आज शाम 7.30 बजे से खेला जाना है। इस मुकाबले में संजू सैमसन प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नहीं, इसे लेकर फैंस अभी भी थोड़े चिंता में हैं। इसी बीच फ्रेंचाइजी ने फैंस के उत्साह को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सैमसन विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस इस बात का अनुमान लगा रहे हैं कि क्या सैमसन बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैच खेलेंगे या फिर फुल टाइम विकेटकीपर के तौर पर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। बता दें कि सैमसन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच के दौरान इंजर्ड हो गए थे, जिसके चलते वह 31 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। इसके बाद स्कैन होने के बाद पता चला था कि ये चोट थोड़ी गंभीर है और इसके चलते वह अगले दो मुकाबलों में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए।
RR ने शेयर किया संजू सैमसन का खास वीडियो
इंजर्ड होने से पहले दाएं हाथ के इस खिलाड़ी का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है। उन्होंने 7 मैचों में 224 रन बनाए हैं। उनके प्लेइंग 11 में शामिल नहीं होने से टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी कमजोर नजर आया है।
RR द्वारा पोस्ट किए इस वीडियो में संजू सैमसन पूरी स्ट्रेंथ के साथ विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं। हालांकि, ये कह पाना मुश्किल है कि वो GT के खिलाफ होने वाले मैच में खेलते हुए दिखेंगे या नहीं। अगर सैमसन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते हैं, तो RR उन्हें बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतार सकती है। अगर वह पूरी तरह से फिट हैं, तो उनसे कीपिंग भी कर सकते हैं।
सैमसन की फिटनेस पर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई अपडेट नहीं आई है। लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद फैंस को थोड़ी राहत जरूर मिली है। RR की टीम इस समय टूर्नामेंट में काफी मुश्किल स्थिति में है और उसके ऊपर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में सैमसन का प्लेइंग 11 में शामिल होना टीम के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।