RR vs CSK: रियान पराग ने एक हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच, शिवम दुबे रह गए हक्का-बक्का; देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन

रियान पराग ने लिया जबरदस्त कैच (Photo Credit_iplt20.com)
रियान पराग ने लिया जबरदस्त कैच (Photo Credit_iplt20.com)

Riyan Parag Brilliant Catch: आईपीएल 2025 में रविवार का दिन डबल हेडर के साथ डबल डॉज वाला साबित हो रहा है। इस दिन बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने तो अपना जलवा बिखेरा है। साथ ही सुपर संडे को फील्डर्स के लिए भी सुपरहिट दिन साबित हो रहा है। जहां एक के बाद एक शानदार कैच देखने को मिले हैं। इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने भी अपना नाम दर्ज करवा लिया।

Ad

जी हां... डबल हेडर के दिन जेक फ्रैजर-मैक्गर्क से लेकर अक्षर पटेल और वियान मुल्डर के बाद दूसरे मैच में विजय शंकर के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने कमाल का कैच किया है। उन्होंने खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे चेन्नई सुपर किंग्स के तूफानी बल्लेबाज शिवम दुबे को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

रियान पराग ने उड़ते हुए शिवम दुबे का लिया शानदार कैच

गुवाहाटी में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के द्वारा सेट किए गए 183 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही चेन्नई सुपर किंग्स ने 9वें ओवर तक 2 विकेट ही गंवा थे। पारी का 10वां ओवर ओवर वानिन्दु हसरंगा लेकर आए और उनके ओवर की पहली 2 गेंदों में शिवम दुबे ने करारा प्रहार किया और बैक टू बैक चौका और छक्का लगाया। 2 गेंद में ही 10 रन लेने के बाद शिवम दुबे काफी खतरनाक नजर आ रहे थे।

रियान पराग के कैच का वीडियो

Ad

इस ओवर की तीसरी गेंद पर भी शिवम दुबे ने ऑफ साइड में एक्स्ट्रा कवर की तरफ जोरदार शॉट खेला। लेकिन इस शॉट के बीच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग आ गए। उन्होंने अपनी दायीं तरफ शानदार गोता लगाते हुए एक जबरदस्त कैच पर शिवम दुबे की छोटी लेकिन तेज पारी को खत्म किया। पराग ने इस शानदार कैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को भी करारा झटका दिया। शिवम दुबे ने सिर्फ 10 गेंद में ही 18 रन की पारी खेली। शिवम दुबे के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरा झटका 72 रन के स्कोर पर लगा था।

ये मैच रियान पराग के लिए अब तक ठीक-ठाक साबित हुआ है। क्योंकि उन्होंने बल्लेबाजी से भी इस मैच में कुछ हाथ दिखाए और 28 गेंद में 37 रन की पारी खेली थी। जिसके बाद अब ये कैच पकड़ा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications