RR Set Big Target vs CSK : आईपीएल 2025 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 183 रनों का टारगेट रखा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के लिए इस मैच में नितीश राणा ने काफी धुआंधार पारी खेली। उन्होंने चौके-छक्कों की बरसात कर दी और इसी वजह से राजस्थान रॉयल्स की टीम इतने बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। हालांकि राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन एक बार फिर से फ्लॉप रहे। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खलील अहमद और नूर अहमद ने एक बार फिर जबरदस्त गेंदबाजी की। मथीशा पथिराना ने भी काफी बेहतरीन बॉलिंग की।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत इस मैच में भी खराब रही। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक बार फिर फ्लॉप रहे। वो 3 गेंद पर सिर्फ 4 रन ही बना सके। संजू सैमसन भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। वो 16 गेंद पर सिर्फ 20 ही रन बना सके।
नितीश राणा ने तूफानी पारी खेल राजस्थान रॉयल्स को बड़े स्कोर तक पहुंचाया
राजस्थान रॉयल्स के लिए इस मैच में नितीश राणा ने काफी जबरदस्त बैटिंग की। नितीश राणा ने मात्र 21 गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने सीएसके के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। उन्होंने कुल मिलाकर 36 गेंद पर 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 81 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने एम एस धोनी के हाथों स्टंप आउट कराया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 28 गेंद पर 37 रन बनाए।
निचले क्रम में शिमरोन हेटमायर ने भी 16 गेंद पर 19 रनों की पारी खेली और इसी वजह से राजस्थान रॉयल्स की टीम 182 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खलील अहमद, नूर अहमद और मथीशा पथिराना ने 2-2 विकेट लिए। अब देखने वाली बात होगी कि सीएसके इस टारगेट को चेज कर पाती है या नहीं।