Social media reaction on Sanju Samson form: आईपीएल 2025 का सीजन अपने सफर पर अब सरपट दौड़ने लगा है। जहां एक के बाद एक रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इस सीजन का दूसरा डबल हेडर मुकाबले रविवार को खेले जा रहे हैं। जहां इस दिन का दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ संजू सैमसन फिर हुए नाकाम
आईपीएल के सबसे चर्चित बल्लेबाजों मे से एक राजस्थान रॉयल्स के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और रेगुलर कप्तान संजू सैमसन से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मैच में काफी आस थी। गुवाहाटी में अपने घर में ही खेले जा रहे इस मैच में संजू सैमसन ने इस बार भी उम्मीदों को तोड़ दिया और बड़ी पारी खेलने से चूक गए।
आईपीएल के इस 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही थी और यशस्वी जायसवाल का विकेट तो पहले ही ओवर में खो दिया। इसके बाद नितीश राणा और संजू सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन की शानदार साझेदारी की। टीम के लिए ये साझेदारी काफी अहम रही। लेकिन इस दौरान संजू फिर से कुछ खास नहीं कर सके और 16 गेंद में 20 रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स के फिरकी गेंदबाज नूर अहमद की गेंद पर चलते बने।
संजू सैमसन के आउट होने को लेकर सोशल मीडिया रिएक्शन
संजू सैमसन के एक बार फिर से नाकाम रहने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है। फैंस संजू सैमसन की इस पारी से निराश हैं। हालांकि कुछ फैंस उनका सपोर्ट करते हुए जस्टिस भी दिला रहे हैं। तो चलिए आपको संजू सैमसन की बल्लेबाजी पर आ रहे सोशल मीडिया रिएक्शन के बारे में बताते हैं।
(जस्टिस गैंग, तुम कहाँ हो? उसे तुम्हारी जरूरत है, कृपया आओ)
(संजू सैमसन के साथ क्या हुआ?)
(फिर से उनके प्रदर्शन से निराश)
(संजू को सीजन का पहला मैच खेलना पसंद)
(बैटर लक फॉर नेक्स्ट मैच संजू भाई)
(संजू की किस्मत खराब है। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच है।)
(मुझे लगता है कि वह पूरी तरह से फिट नहीं है! मुझे लगता है कि उसे खेलने के लिए जल्दी किया जा रहा है)
(संजू के लिए मुश्किल ब्रेक ने कुछ समय के लिए चिंगारी तो जगाई, लेकिन वह इसे और आगे नहीं बढ़ा पाए। क्रिकेट उतार-चढ़ाव से भरा है!)