Riyan Parag Named RR Captain : आईपीएल 2025 का आगाज होने में अब केवल दो ही दिन का समय रह गया है। सभी टीमें पूरी तरह से इस नए सीजन के लिए तैयार हैं। हालांकि सीजन का आगाज होने से पहले ही राजस्थान रॉयल्स की टीम को बड़ा झटका लग गया है। टीम के कप्तान संजू सैमसन अभी तक अपनी इंजरी से उबर नहीं पाए हैं। उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी से क्लीयरेंस अभी तक नहीं मिला है। इसी वजह से संजू सैमसन पहले तीन मैचों में राजस्थान रॉयल्स के लिए केवल बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। इसी वजह से उनकी जगह पर रियान पराग को इन तीन मैचों के लिए राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनाया गया है।
संजू सैमसन लंबे समय से चोटिल चल रहे हैं
संजू सैमसन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान इंजरी का शिकार हुए थे। इंग्लैंड के खिलाफ जोफ्रा आर्चर की गेंद उनकी उंगली में लगी थी जिसकी वजह से फ्रैक्चर हो गया था। सैमसन को बाद में अपनी इस उंगली की सर्जरी करानी पड़ी थी। इसी इंजरी की वजह से संजू सैमसन काफी देर बाद राजस्थान रॉयल्स के स्क्वॉड से जुड़े थे। अब खबर आ रही है कि पहले तीन मैचों में वो केवल एक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। वो इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका निभा सकते हैं।
रियान पराग के ऊपर होंगी निगाहें
संजू सैमसन की इंजरी अगर ज्यादा गहरी होती है तो फिर राजस्थान रॉयल्स के लिए यह एक बड़ा झटका होगा। उनके पास जोस बटलर पहले से ही नहीं हैं। टीम ने उनको रिलीज कर दिया था और अगर दुर्भाग्यवश संजू सैमसन भी बाहर हो जाते हैं तो फिर टीम में अनुभव की काफी कमी हो जाएगी। अब देखने वाली बात होगी कि रियान पराग सैमसन की अनुपस्थिति में किस तरह टीम की अगुवाई करते हैं। रियान पराग के पास काफी एक्सपीरियंस है और डोमेस्टिक लेवल पर वो कप्तानी कर चुके हैं। अब आईपीएल में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इंजरी का शिकार हैं। इस वक्त वो बैसाखियों के सहारे चल रहे हैं। तो राजस्थान रॉयल्स के कोच और कप्तान दोनों ही इस वक्त चोटिल हैं।