Shane Watson Big Warning to RCB : आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच शुक्रवार 28 मार्च को खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला जीत चुकी हैं। ऐसे में उनकी निगाहें लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के ऊपर रहेंगी। वहीं इस मुकाबले से पहले सीएसके के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वॉटसन ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स को उनके होम ग्राउंड में हराना आरसीबी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है।
आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके होम ग्राउंड में 17 साल से नहीं हराया है। टीम ने सिर्फ पहले ही सीजन के दौरान सीएसके को चेपॉक में मात दी थी लेकिन उसके बाद से उन्हें उनके होम ग्राउंड में हरा नहीं पाए हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि रजत पाटीदार की अगुवाई में इस बार आरसीबी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हरा पाती है या नहीं।
चेन्नई के पास कई जबरदस्त स्पिनर्स हैं - शेन वॉटसन
वहीं शेन वॉटसन का मानना है कि चेपॉक चेन्नई का एक मजबूत किला है, जिसे ध्वस्त कर पाना आरसीबी के लिए आसान नहीं होगा। उन्होंने जियो हॉटस्टार पर बातचीत के दौरान कहा,
चेपॉक में आरसीबी के लिए काफी बड़ी चुनौती होने वाली है। खासकर यह देखते हुए कि सीएसके के पास कई सारे बेहतरीन क्वालिटी वाले गेंदबाज हैं। चेन्नई के मजबूत पक्ष को काउंट करने के लिए आरसीबी को अपनी टीम कंपोजिशन में एडजस्ट करना होगा। हालांकि कोई गलती की गुंजाइश नहीं होगी क्योंकि चेपॉक चेन्नई का मजबूत किला है। अगर आप उनके स्पिनर्स को देखें तो अश्विन, जडेजा और नूर अहमद जैसे बेहतरीन स्पिनर उनके पास हैं। चेन्नई की पिच पर यह गेंदबाज काफी शानदार साबित हो सकते हैं। जिस तरह का इम्पैक्ट नूर अहमद ने पहले गेम में डाला था उसे देखते हुए टीम का कॉन्फिडेंस काफी बढ़ जाएगा। उन्हें एक और विकेट टेकिंग ऑप्शन मिल गया है।
आपको बता दें कि चेन्नई और आरसीबी दोनों ही काफी मजबूत टीमें हैं लेकिन चेन्नई को उनके ही घर में हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। हालांकि एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद जरूर की जा सकती है।