Shardul Thakur Fulfilled Young Fans Wish: शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेल रहे हैं। शार्दुल को इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर लखनऊ की टीम में शामिल किया गया। था उन्होंने शुरुआत कुछ मैचों में अच्छा किया लेकिन फिर बेअसर साबित हुए। इसी वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पिछले मैच में शार्दुल को नहीं खिलाया था। 33 वर्षीय शार्दुल मौजूदा सीजन में एलएसजी के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 9 मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं। शार्दुल भले ही पिछले मुकाबले में ना खेल पाए हों लेकिन उन्होंने अपने फैंस का दिल जीत लिया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शार्दुल ने नन्हें फैंस की स्पेशल विश पूरी की। शार्दुल ठाकुर ने नन्हें फैंस की बुमराह से कराई मुलाकात शार्दुल ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। इस वीडियो को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें वह अपने नन्हें फैंस का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शार्दुल अपने नन्हें फैंस से बातचीत करते हुए नजर आते हैं।तभी वहां मौजूद एक फैन उनसे रिक्वेस्ट करता है कि प्लीज बुमराह भैया के साथ फोटो दिलाओ। यह सुन फैन की विश पूरी करने के लिए शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह के पास जाते हैं और उन्हें फोटो क्लिक कराने के लिए कहते हैं, जिसके बाद बुमराह सभी बच्चों के साथ फोटो तो क्लिक कराते ही हैं, साथ में वहां मौजूद एक फैन को अपनी कैप भी गिफ्ट करते हैं। View this post on Instagram Instagram Postफैंस इस वीडियो पर प्यार भरे में कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि दिल को छूने वाला मोमेंट। वहीं एक अन्य फैन ने लिखा कि काश इस बच्चे की जगह मैं होता। हार्ट इमोजी शेयर कर फैंस दोनों क्रिकेटर्स के वीडियो पर प्यार लुटा रहे हैं।शार्दुल ठाकुर ने जीता फैन का दिल (photo credit: instagram/lucknowsupergiants)