Shreyas Iyer Reacts on Punjab Kings Win : आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स टीम का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। टीम ने अभी तक कई मैचों में जबरदस्त जीत दर्ज की है। इसी वजह से अब पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने के बेहद करीब है। पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में जबरदस्त जीत हासिल की। इस जीत से कप्तान श्रेयस अय्यर काफी ज्यादा खुश हैं और उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों की काफी तारीफ की।
धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 236 रनों का विशाल स्कोर बना दिया। प्रभसिमरन सिंह ने 48 गेंद पर सबसे ज्यादा 91 रन बनाए। इस टारगेट के जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 7 विकेट खोकर 199 रन ही बना सकी। लखनऊ के लिए आयुष बदोनी ने 40 गेंद पर 74 रन बनाए।
हर किसी ने इस जीत में अपना अहम योगदान दिया - श्रेयस अय्यर
धर्मशाला में 2013 के बाद पहली बार पंजाब किंग्स को आईपीएल में जीत मिली है। मैच के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
ईमानदारी से कहूं तो इस जीत से मैं काफी खुश हूं। हर किसी ने सही समय पर अपना योगदान दिया। हर किसी का योगदान काफी अहम रहा। जिस तरह की पारी आज प्रभसिमरन सिंह ने खेली वो काफी जबरदस्त था। जितने भी शॉट्स उन्होंने खेले वो देखने में काफी शानदार था। मुझे खुशी है कि मुझे इस रिकॉर्ड के बारे में नहीं पता था कि पंजाब किंग्स को इस मैदान में पिछले 12 साल से जीत नहीं मिली है। अभी तक किस्मत ने भी हमारा साथ खूब दिया है। क्योंकि खिलाड़ियों ने काफी कड़ी मेहनत की है।
आपको बता दें कि इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ के भी बेहद करीब पहुंच गई है। टीम ने अभी तक 11 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 7 मैचों में जीत मिली है और 15 अंकों के साथ टीम दूसरे पायदान पर आ गई है।