Shreyas Iyer big statement about leaving KKR: जिस खिलाड़ी ने एक टीम के खिताब जीतने के करीब 10 साल के इंतजार को खत्म किया। जिस खिलाड़ी की कप्तानी में टीम ने सभी टीमों को मात देकर आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद तो उस कप्तान को टीम में सिर आंखों पर बिठाया जाता है। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने उसी कप्तान को अगले सीजन के लिए रिटेन नहीं किया।
हम यहां पर श्रेयस अय्यर की बात कर रहे हैं। इस स्टार खिलाड़ी ने अपनी कप्तानी में केकेआर को 2024 में ताज दिलाया। लेकिन उन्हें टीम में बरकरार नहीं रखा गया और आखिर में वो ऑक्शन में उतरे तो पंजाब किंग्स ने अय्यर को 26.50 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राशि पर खरीदने के बाद कप्तान बना दिया। पंजाब किंग्स का कप्तान बनने के बाद श्रेयर अय्यर ने केकेआर के द्वारा रिटेन ना किए जाने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
अय्यर का खुलासा- केकेआर की तरफ से रिटेन को लेकर नहीं हुई बात
कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान रहे श्रेयस अय्यर ने इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा कि,
“ निश्चित रूप से केकेआर में चैंपियनशिप जीतने के बाद मुझे बहुत मजा आया। फैंस की संख्या बहुत अच्छी थी, वे स्टेडियम में जोश भर रहे थे और मैंने वहां बिताया हर पल का आनंद लिया। तो जाहिर है, हमने आईपीएल चैंपियनशिप के तुरंत बाद बातचीत की, लेकिन कुछ महीनों तक कोई बातचीत नहीं हुई और रिटेंशन को लेकर भी ज्यादा प्रयास नहीं किया गया। मैं हैरान था कि क्या हो रहा है। इसलिए, बातचीत की कमी के कारण हम ऐसी स्थिति में आ गए जहां हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया।”
इसके बाद श्रेयस अय्यर ने आगे केकेआर के साथ बिताए समय को यादगार और अभूतपूर्व बताया। उन्होंने कहा कि,
“हां, जाहिर तौर पर निराश हूं, क्योंकि जब आपके पास बातचीत की कोई निश्चित लाइन नहीं होती है और अगर आपको रिटेंशन की तारीख से एक सप्ताह पहले चीजें पता चलती हैं, तो जाहिर है कि वहां कुछ कमी है। इसलिए मुझे फैसला लेना पड़ा। जो लिखा है, वही होना चाहिए। लेकिन इसके अलावा, मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि शाहरुख सर, परिवार, उन सभी के साथ मैंने जो समय वहां बिताया, वह अद्भुत था और जाहिर है, चैंपियनशिप जीतना शायद मेरे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा था।”
शाहरुख सर बहुत ही दयालु और प्रभावशाली इंसान- श्रेयस अय्यर
उन्होंने आगे शाहरुख खान की जमकर तारीफ की और कहा कि,
"हम सभी शाहरुख सर को जानते हैं; वह दिलों की धड़कन हैं, और जब भी लोग उन्हें देखते हैं तो पागल हो जाते हैं। जब वह कमरे में प्रवेश करते हैं तो उनमें एक खास उत्साह, वह ऊर्जा, वह कंपन होता है। और वह एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं, जाहिर है। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। वह स्वभाव से बहुत दयालु और उदार हैं। और शायद यही बात उन्हें एक व्यक्ति के रूप में काफी अनोखा बनाती है। मुझे उनका आत्मविश्वास और टीम के प्रति उनका आत्म-विश्वास सबसे ज़्यादा पसंद है। यह अविश्वसनीय था।