Shubman Gill Reacts on His Animated Celebration : आईपीएल 2025 के 39वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को बुरी तरह हरा दिया। कोलकाता की टीम 199 रनों के टारगेट का पीछा नहीं कर पाई। वहीं इस मैच के दौरान वेंकटेश अय्यर का विकेट गिरने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने जिस तरह का सेलिब्रेशन किया, उसकी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। मैच के बाद शुभमन गिल ने अपने इस सेलिब्रेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
टारगेट का पीछा करते हुए एक समय केकेआर की टीम अच्छी पोजिशन में थी। कप्तान अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे। दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी कर ली थी। इसके बाद साई किशोर ने 14 रन के स्कोर पर वेंकटेश अय्यर को पवेलियन भेज दिया। जैसे ही वेंकटेश अय्यर का विकेट गुजरात टाइटंस को मिला शुभमन गिल खुशी से झूम उठे और उन्होंने काफी आक्रामक सेलिब्रेशन किया।
मेरे इमोशंस बाहर आ रहे थे - शुभमन गिल
मैच के बाद बातचीत के दौरान शुभमन गिल ने अपने इस सेलिब्रेशन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
हम गेम में काफी आगे थे लेकिन गेम में आगे होना अलग बात है और गेम को क्लोज करना अलग बात है। जो अच्छी टीमें होती हैं वो चेज या डिफेंड कर रही होती हैं तो फिर गेम को काफी अच्छी तरह से क्लोज करती हैं। तो मेरा केवल इमोशन बाहर आ रहा था।
आपको बता दें कि इडेन गार्डेंस में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता को 39 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 198/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कोलकाता की टीम पूरे ओवर खेलकर 159/8 का ही स्कोर बना पाई। गुजरात टाइटंस की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने काफी धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने मात्र 55 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 90 रन बनाए। साई सुदर्शन ने भी 36 गेंद पर 52 और जोस बटलर ने 23 गेंद पर 8 चौके की मदद से नाबाद 41 रन बनाए। गुजरात की टीम अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है।