SRH vs DC Match Result: आईपीएल 2025 का 55वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जो कि बारिश के चलते रद्द हो गया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए। इसके जवाब में बारिश के कारण पैट कमिंस की टीम बल्लेबाजी नहीं आई और काफी समय इंतजार करने के बाद भी मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया, जिसके चलते मुकाबले को रद्द कर दिया गया। इस हार से हैदराबाद की टीम का इस बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया है।
मैच रद्द से टूटा SRH का सपना
मैच रद्द होने से सबसे बड़ा नुकसान हैदराबाद को हुआ है। SRH की टीम आसानी से 134 रन के टारगेट को चेज कर सकती थी, जिससे उसे दो अंक मिलते और उसके प्लेऑफ की रेस में बने रहने की उम्मीद बकरार रहती है। लेकिन बारिश ने पूरा खेला बिगाड़ दिया। मैच रद्द होने से दोनों टीमों में एक-एक अंक बांटा गया। अब दिल्ली के 13 अंक हो गए हैं और हैदराबाद के साथ पॉइंट्स हो गए। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए SRH को दो अंकों की जरूरत थी, जो उसे नहीं मिले। इस तरह पैट कमिंस की टीम का अब IPL 2025 से बोरियां बिस्तरा बंध गया है।
दिल्ली के बल्लेबाजों ने किया निराश
टॉस हारकर दिल्ली की टीम जब पहले बल्लेबाजी करने उतरी, तो मेहमानों की तरफ से बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला। पैट कमिंस ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए टॉप 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। करुण नायर (0), फाफ डू प्लेसी (3), अभिषेक पोरेल (8), केएल राहुल (10) और कप्तान अक्षर पटेल (6) का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा।
एक समय पर ऐसा लग रहा था कि दिल्ली की टीम 100 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाएगी, लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स (41*) और आशुतोष शर्मा (41) की अहम पारियों की मदद से दिल्ली की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 133/7 स्कोर बनाने में सफल रही।