SRH vs DC Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से हो रही है। ये मुकाबला हैदराबाद की टीम अपने होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलने उतरी है। मैच की शुरुआत में सिक्का पैट कमिंस के पक्ष में उछला और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिले हैं। SRH की प्लेइंग इलेवन से स्टार ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को बाहर कर रास्ता दिखा दिया गया। वहीं, आज टी नटराजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में अपना डेब्यू किया है।
बता दें कि रेड्डी पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन के लिए काफी चर्चा में रहे थे और उसी के दम पर उन्हें भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका भी मिला था। हालांकि, रेड्डी अपने उस प्रदर्शन को इस सत्र में बरकरार रही रख पाए और 10 मुकाबले में 170 रन ही बना पाए हैं। मौजूदा सीजन में उन्होंने एक ओवर भी गेंदबाजी नहीं की। रेड्डी ने फ्रेंचाइजी द्वारा मिले सभी मौकों को गंवाया है और यही वजह है कि अब उनका प्लेइंग 11 से पत्ता कट गया है।
टी नटराजन ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए किया डेब्यू
दूसरी तरफ, दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बड़ा चेंज किया है। उन्होंने मुकेश कुमार को बाहर करके टी नटराजन को अंतिम एकादश में शामिल किया है। नटराजन इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पहला मैच खेलने उतरे हैं। फ्रेंचाइजी ने SRH के इस पूर्व तेज गेंदबाज को मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ में खरीदा था।
आईपीएल 2025 के 55वें मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स : फ़ाफ डू प्लेसी, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, के एल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), विप्राज निगम, मिचेल स्टार्क, दुश्मांता चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन
इम्पैक्ट सब : आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क, समीर रिज़वी, मुकेश कुमार
सनराइज़र्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, ज़ीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट
इम्पैक्ट सब : मोहम्मद शमी, ट्रेविस हेड, हर्ष दुबे, राहुल चाहर, वियान मुल्डर