SRH Best Playing 11 With Ishan Kishan : आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद को अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछली बार फाइनल तक का सफर तय किया था। इस बार वो इससे भी आगे जाकर आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे। सनराइजर्स की बल्लेबाजी पिछले सीजन से भी ज्यादा खतरनाक हो गई है। टीम में इशान किशन जैसा विस्फोटक बल्लेबाज आ गया है। ऐसे में सनराइजर्स के पास अब बेहतरीन बल्लेबाजों की फौज हो गई है। आइए जानते हैं कि ईशान किशन के आने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है। किन-किन प्लेयर्स को मौका मिलने वाला है।
ईशान किशन तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए आएंगे नजर
सनराइजर्स हैदराबाद का ओपनिंग कॉम्बिनेशन वही रहने वाला है जो पिछले सीजन रहा था। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ओपन करते हुए नजर आएगी। पिछले साल इन दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। ईशान किशन को ओपन करने का मौका मिलना मुश्किल है लेकिन वो तीसरे नंबर पर जरूर खेलते हुए नजर आएंगे। इसके बाद हेनरिक क्लासेन और नितीश रेड्डी खेलते हुए नजर आएंगे। कुल मिलाकर सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप-5 बल्लेबाज काफी खतरनाक हैं जो अपने दम पर मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के पास जबरदस्त गेंदबाजों की है फोज
निचले क्रम में अभिनव मनोहर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। अभिनव ने गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए काफी शानदार खेल दिखाया था और अब वो सनराइजर्स हैदराबाद के स्क्वॉड के हिस्सा हैं। कप्तान पैट कमिंस सातवें नंबर पर खेलेंगे और इसके बाद हर्षल पटेल भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। हर्षल के पास बैटिंग करने की भी काबिलियत है। इसी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन काफी शानदार हो जाती है। दो स्पिन गेंदबाज के रूप में राहुल चाहर और एडम जैम्पा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।
ईशान किशन के आने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, नितीश रेड्डी, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर और एडम जंपा।