Mohammed Shami sister MANREGA case update: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी पिछले कुछ दिनों से अपनी पारिवारिक मामले के कारण सुर्खियों में हैं। इन दिनों शमी IPL 2025 में खेलने में व्यस्त हैं। आईपीएल 2025 में वह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेल रहे हैं। आईपीएल के मेगा ऑक्शन में उन्हें 10 करोड़ रुपये में खरीदा गया। पिछले कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि उनकी बहन और जीजाजी ने सरकारी स्कीम मनरेगा के साथ धोखाधड़ी की है। बहन और बहनोई के अलावा शमी के कुछ और रिश्तेदार समेत कुल 18 लोग धोखाधडी में शामिल पाए गए हैं। जांच में ये सभी MNREGA के तहत अवैध तरीके से पैसा उठाने के मामले में आरोपी हैं। वहीं इस मामले में नया अपडेट सामने आया है, आपको विस्तार से बताते हैं पूरी खबर।
मोहम्मद शमी की बहन और जीजा को मिली क्लीन चिट
अमरोहा जिले के मनरेगा फर्जीवाड़े की जांच बडे अधिकारी कर रहे हैं। जांच के बाद क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन और जीजा को क्लीन चिट मिली है। क्लीन चिट मिलने के बाद उनका लाखों का नुकसान होने वाला है। दरअसल डीएम ने कार्यवाई करते हुए, मोहम्मद शमी की बहन शबीना की सास व मौजूदा ग्राम प्रधान गुले आयशा को प्रधान पद से हटाने के निर्देश दिए हैं। वहीं इस मामले में ग्राम प्रधान के सभी खाते सीज करने के अलावा उनसे आठ लाख 68 हजार 344 रुपये की रिकवरी भी की जाएगी।
शमी के परिवार के आठ सदस्य इस घोटाले में लिप्त
गौरतलब है कि बीते कुछ दिन पहले शमी की बहन शबीना व उनके पति गजनबी को लेकर खबर आई थी, वह पिछले दो तीन सालों से हर महीने मनरेगा स्कीम का फायदा उठा रहे है। आपको बता दें कि मनरेगा में मजदूरों को काम के बदले हर दिन तीन से चार सौ रुपए दिए जाते हैं। मजदूरों का यह पैसा शमी की बहन और उनके पति बिना काम करे हर महीने पैसे लेते थे। जांच आगे बढ़ी तो इसमें उनके परिवार के आठ अन्य सदस्यों समेत कुल 18 लोगों की संलिप्तता पाई गई। इन सभी ने बिना काम करे ही मनरेगा में मजदूरी से लाखों रुपये की रकम हासिल कर ली।
इस वाक्ये के बाद मोहम्मद शमी को खूब ट्रोल किया गया था। वहीं उनकी एक्स वाइफ ने इस मौका का फायदा उठाते हुए उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई थी।