SRH vs DC Predicted Playing 11 : आईपीएल 2025 का 55वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है और अगर वो आज का मैच जीतते भी हैं तब भी उतना ज्यादा शायद कोई प्रभाव ना पड़े लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। अगर वो इस मैच को जीतते हैं तो प्लेऑफ में जाने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक 10 मैच खेले हैं और 3 मैचों में जीत दर्ज कर 6 अंक के साथ नौवें स्थान पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआत जबरदस्त की थी लेकिन उसे पिछले चार मैचों में सिर्फ एक जीत ही नसीब हुई है। दिल्ली की टीम 10 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने 10वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया था। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चाहेगी कि अब उस हार का बदला लिया जाए और इस बार अपने होम ग्राउंड में दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त दी जाए।
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच काफी कड़ी टक्कर देखने को मिली है। इन दोनों के बीच 25 मैच हुए हैं, जिसमें हैदराबाद ने 13 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली ने 12 बार जीत का स्वाद चखा है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमों में कुछ बदलाव हो सकते हैं लेकिन बहुत ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं दिखती है। अगर दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुआ भी तो सिर्फ एकाध बदलाव ही हो सकता है।
SRH vs DC के बीच IPL 2025 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XI
सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, कमिंडू मेंडिस, अनिकेत वर्मा, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, अभिनव मनोहर (इम्पैक्ट प्लेयर)
दिल्ली कैपिटल्स : अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), करुण नायर, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, दुश्मांथा चमीरा, मिचेल स्टार्क, फाफ डू प्लेसी (इम्पैक्ट प्लेयर)