SRH vs DC Winner Prediction: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ के लिए टीमों के बीच होड़ लगी हुई है। इसी क्रम में 5 मई, सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगी। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मैच को जीतने का प्रयास दोनों ही टीमों का होगा। एसआरएच जीत के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी, वहीं डीसी को जीत मिली तो फिर टॉप 4 के लिए उसकी दावेदारी थोड़ी और मजबूत हो जाएगी। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है।
इस सीजन हैदराबाद और दिल्ली के बीच दूसरी बार टक्कर देखने को मिलेगी। इससे पहले दोनों के बीच 30 मार्च को मैच हुआ था, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने 7 इसके से जीत दर्ज की थी। ऐसे में हैदराबाद का प्रयास अपनी हार का बदला लेना का होगा। हालांकि, इसके लिए उसे अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक 10 मैच खेले हैं और 3 मैचों में जीत दर्ज कर 6 अंक के साथ नौवें स्थान पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआत जबरदस्त की थी लेकिन उसे पिछले चार मैचों में सिर्फ एक जीत ही नसीब हुई है। दिल्ली की टीम 10 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।
IPL में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच काफी कड़ी टक्कर देखने को मिली है। इन दोनों के बीच 25 मैच हुए हैं, जिसमें हैदराबाद ने 13 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली ने 12 बार जीत का स्वाद चखा है। अगर इनके बीच पिछले 5 मैचों में नजर डालें तो दिल्ली की टीम 3-2 से आगे है।
SRH vs DC में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला?
आईपीएल 2025 के 55वें मैच को जीतने के लिए अगर सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स में से किसी एक टीम को चुनना है तो दिल्ली का पलड़ा भारी लग रहा है। इसकी बड़ी वजह हैदराबाद की बल्लेबाजी का फॉर्म में ना होना है, साथ ही उनकी गेंदबाजी भी कमजोर नजर आ रही है। दूसरी तरफ, दिल्ली के बल्लेबाज कई अच्छी पारियां खेल चुके हैं और गेंदबाजी भी मजबूत है।