IPL 2025 Female commentators: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से हो गया है, आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल, करण औजला, दिशा पटानी ने खूब जलवा बिखेरा। ईडन गार्डन्स में ओपनिंग सेरेमनी के बाद टूर्नामेंट का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। आईपीएल 2025 में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 22 मार्च से 25 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान 74 मैच खेले जाएंगे। मैच के दौरान क्रिकेटर्स के साथ- साथ कमेंटेटर्स और स्पोर्टस प्रेजेंटर की अहम भूमिका रहती हैं इन मैचों के कवर करने वाले कमेंटेटर्स और प्रजेंटर्स की लिस्ट भी आ गई है। IPL 2025 में 8 फीमेल को पैनल में जगह मिली हैं, आईपीएल 2025 में आपको तीन पूर्व क्रिकेटर की आवाज सुनने को मिलेगी। 5 प्रजेंटर्स के तौर पर अपना जलवा बिखेरेंगी। आपको बताते हैं कौन- कौन इस लिस्ट में शामिल हुईं हैं।IPL 2025 में अपनी आवाज से तड़का लगाएंगीं भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर्स3.पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ाअंजुम चोपड़ा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य और कप्तान रह चुकी हैं, क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब वह क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में भी काम करती हैं। आईपीएल 2025 में आपको पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा की आवाज सुनने को मिलेगी। अंजुम अपने समय की सबसे चर्चित महिला क्रिकेटरों में से एक हैं। View this post on Instagram Instagram Post2.न्यूजीलैंड की पूर्व खिलाड़ी केटी मार्टिनन्यूजीलैंड की पूर्व खिलाड़ी केटी मार्टिन की आवाज भी आईपीएल 2025 में सुनाई पड़ेगी, क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद केटी मार्टिन कमेंट्री करती हुईं नजर आती हैं। अंजुम चोपड़ा के अलावा न्यूजीलैंड की पूर्व क्रिकेटर केटी मार्टिन की खूबसूरती भी कमेंट्री बॉक्स की शोभा बढ़ाने का काम करेगी। फैंस उन्हें कमेंट्री करते हुए देखने के लिए काफी उत्साहित हैं,बता दें कि केटी मार्टिन सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं।1.स्पोर्ट्स कमेंटेटर नेटेली जर्मनसइस आईपीएल आपको नेटेली जर्मनस के आवाज की भी गूंज सुनाई पड़ेगी। नेटेली जर्मनस, जो स्टार स्पोर्ट्स की वर्ल्ड फीड कमेंट्री को चार चांद लगाएंगी। नेटेली जर्मनस सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और कई मैचों में वह फीड कमेंट्री कर चुकी हैं।