Fans Troll Disha Patani And Shahrukh khan: आईपीएल 2025 की शुरुआत आज यानि 22 मार्च से हो गई है। आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुई। आईपीएल 18 का मेगा सेलिब्रेशन शाम 6:00 बजे से शुरू हुआ, मेगा सेलिब्रेशन में मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल, करण औजला और दिशा पाटनी ने जलवा बिखेरा। जहां श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा वहीं दिशा पाटनी ने अपने हॉट मूव्स दिखाए। करण औजला ने तौबा- तौबा गाने के साथ कई पंजाबी गानों में फैंस को नचाया।
यह कार्यक्रम लगभग 45 मिनट तक चला। वहीं होस्ट शाहरुख खान ने रिंकू सिंह और विराट कोहली को भी डांस करने पर मजबूर कर दिया, क्रिकेटर्स के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लगभग 45 मिनट को इस कार्यक्रम में बॉलीवुड सितारों ने खूब समा बांधा, लेकिन इन सबके बावजूद फैंस नाराज नजर आए। सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर कर फैंस ने ओपनिंग सेरेमनी पर तंज कसते हुए शाहरुख खान, दिशा पाटनी और करण औजला को जमकर ट्रोल किया। इस दौरान फैंस मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह को मिस करते हुए नजर आए, फैंस श्रेया घोषाल की खूब तारीफ कर रहे हैं। दिखाते हैं ट्रोलर्स के कमेंट्स।
ओपनिंग सेरेमनी से फैंस हुए नाखुश
ओपनिंग सेरेमनी में दिशा पाटनी ने बागी 3 के गाने पर किलर मूव्स दिए, जो कि कुछ फैंस को पसंद नहीं आए, वहीं करण औजला पर भी फैंस ने आपत्ति जताई। फैंस को शाहरुख खान का होस्ट करने का तरीका भी पसंद नहीं आया, जिसके चलते फैंस उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं।
ट्रोलर्स के कमेंट्स
फैन ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि ओपनिंग सेरेमनी में केवल अच्छी बात श्रेया घोषाल थी। आमतौर पर दिशा अच्छी होती है, लेकिन आज उसके पास ऊर्जा की कमी थी, जो कि अच्छा नहीं था।शाहरुख खान को अपने घरेलू मैदान में दर्शकों से अच्छा स्वागत नहीं मिला। 2023 से इसे कंपेयर नहीं कर सकते हैं वो काफी अच्छा था।
फैन ने करण औजला पर कसा तंज
फैन ने ओपनिंग सेरेमनी पर तंज कसते हुए लिखा कि इस साल बिल्कुल बेकार था।
ओपनिंग सेरेमनी से नाखुश होते हुए फैन ने लिखा- आईपीएल के सबसे खराब समारोह में से एक।शून्य ऊर्जा, शून्य प्रदर्शन। जब आप शाहरुख खान, दिशा पटानी को लाते हैं तो आप अच्छी चीजों की उम्मीद नहीं कर सकते, मजाक साबित होता है।
फैंस साल 2023 के आईपीएल सेरेमनी को मिस कर रहे हैं, उस दौरान मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने परफार्मेंस दी थी, जिसे फैंस आज भी अपने दिल में बसाए हैं और तारीफ कर रहे हैं।