IPL 2025 Opening Ceremony performance: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का उद्घाटन समारोह कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुआ। आईपीएल का 18वां सीजन की शुरुआत रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुई, आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में दिग्गज बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, गायिका श्रेया घोषाल और करण औजला और बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी ने खूब रंग बिखेरा। ओपनिंग सेरेमनी के बाद टूर्नामेंट का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। ओपनिंग सेरेमनी में पहली परफॉर्मेंस श्रेया घोषाल ने दी है, उसके बाद हॉट एक्ट्रेस दिशा पटानी स्टेज पर नजर आईं। आपको दिखाते हैं ओपनिंग सेरेमनी की झलक।
शाहरुख खान के भाषण से हुई शुरुआत, श्रेया घोषाल ने बांधा समा
आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत शाहरुख खान के भाषण से हुई। उन्होंने आईपीएल के 18 साल के होने के सफर को अपने अंदाज में बताया और फिर कहा कि पार्टी पठान के घर पर रखोगे तो पठान तो आएगा ही, साथ में पटाखे भी लाएगा। शाहरुख खान ने ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत करते हुए मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल को स्टेज पर बुलाया। स्टेज पर आते ही श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज से वो समां बांधा कि पूरा ईडन गार्डन झूम उठा।
श्रेया घोषाल ने मेरे ढोलना... गाने से अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत की। मेरे ढ़ोलना गाने काे साथ- साथ उन्होंने पुष्पा-2 के गानों से शहरवासियो मे बीच समा बांध दिया, फैंस श्रेया घोषाल की आवाज पर थिरकते हुए नदर आए। श्रेया घोषाल की आवाज का जादू ईडन गार्डन पर चढ़ता दिखा। उन्होंने अपनी मधुर आवाज से दर्शकों का मन मोह लिया। मेरे ढोलना गाने से शुरुआत करते हुए श्रेया घोषाल ने मां तुझे सलाम और वंदे मातरम के साथ अपनी परफॉर्मेंस का पूरा किया। श्रेया घोषाल के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। श्रेया घोषाल की परफॉर्मेंस के बाद दिशा पटानी स्टेज पर नजर आईं।
दिशा पाटनी ने दिखाए किलर मूव्स, करण औजला ने बिखेरा पंजाबी अंदाज
हॉट ड्रेस में दिशा पटानी मे ओपनिंग सेरेमनी में खूब धमाल किया, दिशा पटानी ने अपने डांस मूव्स से फैंस को भी डांस करने पर मजबूर कर दिया, किलर मूव्स के साथ दिशा पटानी ने फैंस को खूब एंटरटेन किया।
दिशा पटानी के बाद मशहूर सिंगर करण औजला ने पंजाबी गानों से फैंस को एंटरटेन करना शुरू किया, स्टेडियम में मौजूद हर कोई करण औजला के सुर में सुर मिलाता हुआ नजर आया।
ओपनिंग सेरेमनी के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने हैं। आईपीएल के 18वें सीजन में 74 मैच खेले जाएंगे।