Bollywood stars in Opening ceremony of IPL 2025 :आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। सभी टीमे अपनी- अपनी प्रैक्टिस में लगी हुई हैं। आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। आपको बता दें कि यह मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम किया जाएगा। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई स्टार्स परफॉर्म करते हुए नजर आने वाले हैं। आपको बताते हैं आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में कौन- कौन धमाल मचाएंगे।
करण औजला और दिशा पाटनी की जोड़ी करेगी धमाल
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह मैच शुरू होने से 1 घंटे पहले शुरू होगा। ओपनिंग सेरेमनी में पंजाबी सिंगर करण औजला बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के साथ परफॉर्म करेंगे। प्रॉपर्टी ऑफ पंजाब, तौबा समेत कई गानो में करण औजला ने अपनी आवाज दी है। वहीं दिशा पाटनी अपनी फिटनेस और दमदार एक्टिंग के लिए फेमस हैं, फिलहाल करण औजला और दिशा पाटनी एक प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं।
वहीं करण औजला के साथ- साथ संगीत जगत की मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल का नाम भी सामने आ रहा है, श्रेया घोषाल ने हिंदी, बंगाली, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम, मराठी, उड़िया, असमिया, और ब्रज भाषा सहित 20 से अधिक भाषाओं में गाना गाया है। फैंस को करण औजला के साथ- साथ श्रेया घोषाल की जादुई आवाज भी सुनने को मिलेगी।
केकेआर और आरसीबी के बीच होगा पहला मुकाबला
बता दें कि IPL 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आमने सामने होगी। ओपनिंग सेरेमनी के बाद शाम 7:30 से इस मैच का लाइव प्रसारण शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। दोनों टीमों की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। वहीं खास बात यह है कि इस दिन शनिवार का दिन है, फ्री डे पर फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर को देखने का मौका नहीं गवाएंगे। आईपीएल के दौरान फैंस का भी खूब जमावड़ा देखने को मिलता है। भारतीय खिलाड़ी ही आमने- सामने होते हैं जिससे यह और ज्यादा रोमांचकारी हो जाता है।