IPL 2025: 3 प्रमुख खिलाड़ी जिनके फ्लॉप होने पर LSG के खिताब जीतने की उम्मीदों को लग सकता है झटका

लखनऊ सुपरजायंट्स (Photo Credit_iplt20.com)
लखनऊ सुपरजायंट्स (Photo Credit: iplt20.com)

3 Key Players Performance Important LSG IPL 2025 : आईपीएल 2025 का आगाज अब से कुछ ही दिनों के बाद होने जा रहा है। इस मेगा टी20 लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। जहां पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच ईडन गार्डन्स में होगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें पूरे जोश और उत्साह के साथ इन दिनों तैयारी में जुटी हैं।

Ad

आईपीएल के इस बार के सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स अपने कई नए चेहरों के साथ तैयार है, जिसमें कप्तान भी शामिल हैं। इस बार कप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को सौंपी गई है। इनके अलावा भी कई बेहतरीन खिलाड़ी स्क्वाड में शामिल हैं। आईपीएल में इस बार फिर से कई टीमें अपने पहले खिताब के सपने को पूरा करने के लिए उतर रही हैं लेकिन अगर कुछ बड़े खिलाड़ी नहीं चल सके तो उनकी दिक्कतें बढ़ सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं वो 3 प्रमुख खिलाड़ी जो नहीं चले तो लखनऊ सुपरजायंट्स की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है।

3. रवि बिश्नोई

लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम में गेंदबाजी यूनिट के सबसे बड़े विकेट टेकर स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई इस सत्र के लिए तैयार हैं। इस फिरकी गेंदबाज ने लखनऊ की टीम का शुरुआत से साथ दिया है और उन्हें इस बार भी रिटेन किया गया है। रवि बिश्नोई की स्पिन गेंदबाजी कमाल की रही है और वो काफी अच्छे विकेट टेकर साबित हुए हैं। लेकिन अगर वो इस सीजन अपनी लय में नहीं चल पाते हैं तो टीम को बड़ा नुकसान हो सकता है। ऐसे में उनका चलना टीम के लिए जरूरी बन जाता है।

2. निकोलस पूरन

आईपीएल में लखनऊ सुपरजांयट्स की टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन एक बार फिर से अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। वो इस टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं। इस कैरेबियाई बल्लेबाज को लखनऊ ने रिटेन किया है। ऐसे में वो इनसे काफी बड़ा योगदान चाहते हैं। पूरन कमाल के खिलाड़ी हैं और बल्लेबाजी में काफी अहम होंगे लेकिन अगर वो इस सीजन फ्लॉप हुए तो एलएसजी को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

Ad

1. ऋषभ पंत

लखनऊ सुपरजायंट्स के नए कप्तान ऋषभ पंत के ऊपर इस बार बहुत बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है। वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस बार लखनऊ ने मेगा ऑक्शन के दौरान 27 करोड़ की रिकॉर्ड राशि में खरीदा है। ऐसे में पंत पर काफी उम्मीदें हैं। ये विकेटकीपर बल्लेबाज लखनऊ सुपरजायंट्स की बैटिंग यूनिट की सबसे बड़ी ताकत होंगे। लेकिन अगर वो इस सत्र में चल नहीं पाए तो लखनऊ का खिताबी जीत का सपना टूट सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications