Create
  • Sports News
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2025
  • KKR vs RCB IPL 2025 Highlights: आईपीएल 2025 में आरसीबी की धमाकेदार शुरुआत, केकेआर को उनके घर में दी 7 विकेट से मात

KKR vs RCB IPL 2025 Highlights: आईपीएल 2025 में आरसीबी की धमाकेदार शुरुआत, केकेआर को उनके घर में दी 7 विकेट से मात

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedMar 22, 2025 23:09 IST

IPL 2025 में केकेआर और आरसीबी के बीच मैच का पूरा अपडेट यहां फॉलो करें।

topic-thumbnail

23:09 (IST)22 MAR 2025

स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी  के लाइव ब्लॉग में  फिलहाल इतना ही। हमारे साथ बने रहिए पूरे आईपीएल में हर मैच की पल-पल की जानकारी के लिए।  एक बार हम कल फिर आपके साथ सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच में लाइव ब्लॉग के साथ जुड़ते हैं। तब तक के लिए धन्यवाद 

23:09 (IST)22 MAR 2025

क्रुणाल पांड्या बने प्लेयर ऑफ द मैच

आईपीएल 2025 के पहले मैच में आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर 3 विकेट झटके और जीत की बुनियाद तैयार की। 

22:49 (IST)22 MAR 2025

फिल साल्ट और विराट ने जड़े तूफानी अर्धशतक

आरसीबी के लिए आईपीएल 2025 के पहले मैच में केकेआर के खिलाफ फिल साल्ट ने 31 गेंद में 56 रन और विराट कोहली कोहली 36 गेंद में 59 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं कप्तान रजत पाटीदार ने 16 गेंद में 34 रन की कैमियो पारी खेली। आरसीबी ने जीत के साथ खाता खोला है। 

22:47 (IST)22 MAR 2025

आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हराया

आईपीएल 2025 में आरसीबी ने शानदार शुरुआत की है। ओपनिंग मैच में होम टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के पहले मैच में बुरी तरह से 7 विकेट से रौंद डाला। इस मैच में आरसीबी को जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य मिला था। जिसे उन्होंने 17वें ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

22:40 (IST)22 MAR 2025

विस्फोटक पारी खेलकर कप्तान रजत पाटीदार आउट

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने बतौर कप्तान पहले ही मैच में तूफानी पारी खेली। उन्होंने केकेआर के खिलाफ इस मैच में सिर्फ 16 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाए। उन्हें वैभव अरोड़ा ने रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराया। आरसीबी को 162 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। 

22:36 (IST)22 MAR 2025

जीत के करीब पहुंचा आरसीबी

आईपीएल 2025 के पहले मैच में आरसीबी एक धमाकेदार जीत के करीब है। केकेआर के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 175 रन के लक्ष्य के सामने आरसीबी ने 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ही 157 रन बना डाले हैं। विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार क्रीज पर मौजूद हैं। अब जीत के लिए सिर्फ 18 रन की जरूरत है। 

22:27 (IST)22 MAR 2025

विराट कोहली ने सिर्फ 30 गेंद में ठोका अर्धशतक

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने सिर्फ 30 गेंद में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी की। 

22:22 (IST)22 MAR 2025

सुनील नरेन ने पडीक्कल को फंसाया

आरसीबी को फिल साल्ट के बाद देवदत्त पडीक्कल के रूप में दूसरा झटका लगा है। सुनील नरेन ने पारी के 12वें ओवर में आरसीबी को 118 रन के स्कोर पर दूसरा झटका दिया। जहां पडीक्कल 10 रन बनाकर चलते बने। आरसीबी ने 12 ओवर में 2 विकेट पर 119 रन बनाए। 

22:15 (IST)22 MAR 2025

आरसीबी ने 10वें ओवर में पूरे किए 100 रन

आरसीबी ने पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के खिलाफ तूफानी शुरुआत करते हुए 10वें ओवर में 100 रन पूरे कर लिए हैं। आरसीबी ने 10 ओवर में 1 विकेट पर 104 रन का स्कोर पूरा किया। विराट और पडीक्कल क्रीज पर मौजूद। 

22:13 (IST)22 MAR 2025

इम्पैक्ट प्लेयर देवदत्त पडीक्कल बल्लेबाजी करने पहुंचे

आरसीबी को फिल साल्ट के रूप में पहला झटका लगा। जिसके बाद नंबर-3 पर इम्पैक्ट प्लेयर देवदत्त पडीक्कल बल्लेबाजी करने पहुंचे। वो सुयश शर्मा के बदले इम्पैक्ट प्लेयर चुने गए हैं। 

22:10 (IST)22 MAR 2025

चक्रवर्ती ने किया फिल साल्ट के तूफान को शांत

आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट के जबरदस्त तूफानी बल्लेबाजी के बाद केकेआर के फिरकी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें पारी के 9वें ओवर में पवेलियन भेजा। उन्होंने फिल साल्ट को 56 रन के निजी स्कोर पर स्पेंसर जॉनसन के हाथों कैच आउट कराया। आरसीबी को 95 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। 

22:04 (IST)22 MAR 2025

फिल साल्ट की तूफानी फिफ्टी

आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी कर सिर्फ 25 गेंद में 8 चौके 2 छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा कर लिया है। आरसीबी ने 7 ओवर में बिना किसी नुकसान के 86 रन बना लिए हैं। 

21:59 (IST)22 MAR 2025

पावर प्ले में आरसीबी का दिखा पावर

केकेआर के द्वारा दिए गए 175 रन के लक्ष्य के सामने आरसीबी की सलामी जोड़ी ने पावर प्ले में ही स्कोर को 80 रन तक पहुंचा दिया है। 6 ओवर में आरसीबी के बल्लेबाज फिल साल्ट और विराट कोहली ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की है। 

21:58 (IST)22 MAR 2025

विराट कोहली के कैच के चक्कर में चोटिल हुए रमनदीप

आरसीबी की तूफानी शुरुआत के बीच केकेआर के स्टार खिलाड़ी रमनदीप सिंह को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई है। पारी के छठे ओवर में विराट कोहली का कैच लेने के चक्कर में रमनदीप सिंह को हाथ में चोट लग गई।

21:53 (IST)22 MAR 2025

5 ओवर में ही आरसीबी का स्कोर 75 रन

आरसीबी के ओपनर बल्लेबाजों ने तूफानी शुरुआत करते हुए पहले 5 ओवर में ही 75 रन का स्कोर कर लिया है। विराट कोहली ने 5वें ओवर में स्पेंसर जॉनसन को बैक टू बैक 2 छक्के लगाए। अब आरसीबी को सिर्फ 100 रनों की जरूरत है। विराट कोहली 25 और फिल साल्ट 48 रन के स्कोर पर डटे। 

21:48 (IST)22 MAR 2025

आरसीबी के बल्लेबाजों का तूफान, चौथे ओवर में 50 पार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने केकेआर के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में शुरुआत करते हुए चौथे ही ओवर में 50 के पार स्कोर को पहुंचा दिया है। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने जबरदस्त बल्लेबाजी की है और टीम का स्कोर 4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 58 रन तक पहुंच गया है। वरुण चक्रवर्ती के पहले ओवर में 21 रन कूटे। 

21:44 (IST)22 MAR 2025

आरसीबी की धमाकेदार शुरुआत

केकेआर के द्वारा मिले 175 रन के लक्ष्य के सामने आरसीबी ने जबरदस्त शुरुआत की है। टीम के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और विराट कोहली ने तेज तर्रार शुरुआत करते हुए पहले 3 ओवर में ही बिना किसी विकेट के स्कोर को 37 रन तक पहुंचा दिया है। 

21:33 (IST)22 MAR 2025

आरसीबी की पारी का आगाज

आईपीएल 2025 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी कर 174 रन का स्कोर बनाया है। जिसके जवाब में आरसीबी की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी है। उनके लिए फिल साल्ट और विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की। आरसीबी ने 1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 12 रन बनाए। 

21:13 (IST)22 MAR 2025

केकेआर ने बनाया 8 विकेट पर 174 रन का स्कोर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन का स्कोर बनाया है। आरसीबी के स्पिनर्स ने केकेआर के बल्लेबाजों को अपने चंगुल में फंसाते हुए बड़े स्कोर पर ब्रेक लगा दिया। जिसमें क्रुणाल पांड्या ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। आरसीबी को जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य। 

21:07 (IST)22 MAR 2025

केकेआर को लगा 7वां झटका

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19वें ओवर में अपनी पारी का 7वां विकेट खो दिया है। जहां युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी 22 गेंद में 30 रन बनाकर यश दयाल का शिकार बने। केकेआर ने 168 रन के स्कोर पर 7वां विकेट गंवा दिया है। 

21:02 (IST)22 MAR 2025

केकेआर ने 43 रन के अंदर खोए अंतिम 5 विकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर एक वक्त 1 विकेट पर 107 रन था। लेकिन इसके बाद आरसीबी के फिरकी गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और एक के बाद एक केकेआर को 150 रन के स्कोर तक 6 विकेट हासिल कर लिए।  केकेआर ने 43 रन के अंदर 5 विकेट खोए। केकेआर का स्कोर 18 ओवर के बाद 6 विकेट पर 165 रन का स्कोर हो गया है। 

20:51 (IST)22 MAR 2025

आन्द्रे रसेल भी आउट

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी पर आरसीबी के फिरकी गेंदबाजों ने पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया है। क्रुणाल पांड्या ने 3 झटके दिए। जिसके बाद केकेआर की आखिरी बड़ी उम्मीद आन्द्रे रसेल को सुयश शर्मा ने बोल्ड कर दिया। कोलकाता को 150 रन के स्कोर पर छठा झटका लगा है। रसेल सिर्फ 4 रन बना सके। 

20:48 (IST)22 MAR 2025

क्रुणाल पांड्या ने केकेआर की पारी पर लगाया ब्रेक

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी पर आरसीबी के गेंदबाज क्रुणाल पांड्या ने लगाम कस दी है। उन्होंने अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर के बाद रिंकू सिंह को चलता किया। केकेआर ने 15 ओवर में 145 रन के स्कोर पर 5वां विकेट खोया। रिंकू सिंह सिर्फ 12 रन बना सके। 

20:43 (IST)22 MAR 2025

14 ओवर में केकेआर का स्कोर 4 विकेट पर 141 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2025 के पहले मैच में 14 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 141 रन का स्कोर बना लिया है। अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह क्रीज पर मौजूद हैं। 

20:36 (IST)22 MAR 2025

केकेआर को लगा बड़ा झटका, वेंकटेश अय्यर आउट

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी मुश्किल में पड़ गई है। जहां अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन की साझेदारी टूटन के बाद पारी बिखर गई और 125 रन के स्कोर पर चौथा विकेट खोया। वेंकटेश अय्यर सिर्फ 6 रन बनाकर क्रुणाल पांड्या की गेंद पर आउट हुए। 

20:35 (IST)22 MAR 2025

केकेआर ने 12 ओवर में बनाए 3 विकेट पर 124 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ 12 ओवर में 3 विकेट पर 124 रन का स्कोर कर लिया है। पिछले ही ओवर्स में केकेआर को बैक टू बैक सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे के रूप में 2 बड़े झटके लगे थे। जिसके बाद अब क्रीज पर वेंकटेश अयय्र और अंगकृष रघुवंशी मौजूद। 

20:28 (IST)22 MAR 2025

नरेन के बाद अजिंक्य रहाणे भी हुए आउट

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को शानदार साझेदारी करने के बाद सुनील नरेन और अजिंक्य रहाणे बैक टू बैक चलते बने। रहाणे 31 गेंद में 56 रन बनाकर क्रुणाल पांड्या की गेंद पर आउट हुए। केकेआर को 109 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है। 

20:25 (IST)22 MAR 2025

केकेआर को लगा दूसरा झटका

आईपीएल 2025 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को दूसरा झटका लगा है। अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर सुनील नरेन ने 100 से ज्यादा रन की साझेदारी की। जिसके बाद वो रसिख सलाम का शिकार बने। सुनील नरेन ने 26 गेंद में 44 रन का स्कोर बनाया। 107 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा। 

20:22 (IST)22 MAR 2025

केकेआर का स्कोर 100 के पार

आईपीएल 2025 के पहले मैच में केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ शानदार शुरुआत करते हुए 10वें ओवर में स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया है। कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है। 

20:16 (IST)22 MAR 2025

अजिंक्य रहाणे की तूफानी फिफ्टी

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले ही मैच में अपना रंग दिखाया। जहां उन्होंने सिर्फ 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। 

20:13 (IST)22 MAR 2025

पावर प्ले के बाद धीमे पड़े केकेआर के बल्लेबाज

पावर प्ले के 6 ओवर में 60 रन की तूफानी शुरुआत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज धीमे पड़ गए। जहां वो पिछले 2 ओवर में 14 रन ही बना सके। केकेआर का स्कोर 8 ओवर में 1 विकेट पर 74 रन हुआ। 

20:00 (IST)22 MAR 2025

पावर प्ले में केकेआर की तूफानी शुरुआत

आईपीएल 2025 के पहले मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स ने पावर प्ले में तूफानी शुरुआत की है। पहले ही ओवर में क्विंटन डी कॉक के आउट होने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 6 ओवर में टीम के स्कोर को 1 विकेट पर 60 रन बनाए। कप्तान रहाणे सिर्फ 16 गेंद में 39 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं। 

19:50 (IST)22 MAR 2025

अजिंक्य रहाणे ने चौथे ओवर में दिखाए तेवर

कोलकाता नाइट राइडर्स की पहले 3 ओवर में धीमी शुरुआत के बाद चौथे ओवर में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हाथ खोले और रसिख सलाम को निशाना बनाते हुए 1 चौका और 2 छक्के लगाए। 4 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 1 विकेट पर 25 रन हुआ। 

19:47 (IST)22 MAR 2025

केकेआर 3 ओवर में 1 विकेट पर 9 रन

आईपीएल के 18वें सीजन के पहले मैच में केकेआर की टीम बल्लेबाजी कर रही है। जहां होम टीम की पहले 3 ओवर में धीमी शुरुआत रही है। कोलकाता ने 3 ओवर में 1 विकेट पर 9 रन बना लिए हैं। 

19:42 (IST)22 MAR 2025

केकेआर की खराब शुरुआत

आईपीएल 2025 में ओपनिंग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है। टीम ने सिर्फ 4 रन के स्कोर पर पहला विकेट खो दिया है। जिसके बाद रहाणे बल्लेबाजी करने पहुंचे। केकेआर का स्कोर 2 ओवर के बाद 1 विकेट पर 5 रन। 

19:40 (IST)22 MAR 2025

केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे क्रीज पर

केकेआर की टीम को क्विंटन डी कॉक के रूप में पहला झटका लगने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे खेलने के लिए पहुंचे हैं। उनसे केकेआर के फैंस को काफी उम्मीदें हैं। 

19:36 (IST)22 MAR 2025

जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके डी कॉक

कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को पहले ही ओवर में जीवनदान मिला था। लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा सके और जोश हेजलवुड की गेंद पर 4 रन के निजी स्कोर पर जितेश शर्मा को कैच दे बैठे। कोलकाता को पहला झटका लगा। 

19:35 (IST)22 MAR 2025

क्विंटन डी कॉक को मिला जीवनदान

केकेआर के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को पहले ही ओवर में सुयश शर्मा ने एक आसान जीवनदान दिया। 

19:34 (IST)22 MAR 2025

केकेआर ने पारी का किया आगाज, डी कॉक-नरेन ने की शुरुआत

आईपीएल 2025 के पहले मैच में केकेआर की टीम टॉस हारने के बाद पहले मैच में बल्लेबाजी करने उतरी। टीम के लिए क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन ने पारी का आगाज किया है। 

19:32 (IST)22 MAR 2025

पहले मैच में भुवनेश्वर कुमार नहीं है टीम का हिस्सा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम को पहले ही मैच में बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पहले मैच की प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन सके हैं। 

19:27 (IST)22 MAR 2025

केकेआर-आरसीबी के बीच हेड टू हेड

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच अब तक 34 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें केकेआर ने 20 मैचों में सफलता हासिल की है। तो वहीं आरसीबी ने 14 मैच में जीत दर्ज की है। 

19:23 (IST)22 MAR 2025

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू- विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल

19:18 (IST)22 MAR 2025

RCB ने जीता टॉस पहले फील्डिंग का फैसला

आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में केकेआर के खिलाफ आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। 

19:17 (IST)22 MAR 2025

केकेआर के लिए स्पेंसर जॉनसन करेंगे डेब्यू

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन आज के मैच में  डेब्यू करने जा रहे हैं। उन्हें टॉस से पहले सुनील नरेन से कैप सौंपी। 
chat-icon Live Chat online
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications