IPL 2025: विराट कोहली को रोहित शर्मा की तरह नहीं करनी चाहिए बल्लेबाजी, पूर्व क्रिकेटर ने क्यों कही ये बात? पढ़ें पूरी खबर 

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credit_Getty)
विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credit_Getty)

Aaron Finch Virat Kohli batting style IPL: भारतीय क्रिकेट टीम के दो सबसे बड़े मौजूदा सितारे विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम की जान हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज अपनी टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट हो या आईपीएल, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपने-अपने रोल के हिसाब से ऐसी बल्लेबाजी की है जिससे टीम की नैया पार लगाई है।

Ad

आरोन फिंच ने विराट कोहली-रोहित शर्मा के बैटिंग स्टाइल को लेकर दी प्रतिक्रिया

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही अलग-अलग शैली के बल्लेबाज हैं। एक आते ही गेंदबाजों पर काउंटर अटैक करता है, लेकिन दूसरा क्रीज पर आने के बाद अपना वक्त लेता है और टीम के बैलेंस और जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी करता है। किंग कोहली और हिटमैन की अक्सर ही तुलना की जाती है। लेकिन हमेशा विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर बहस होती है। इस बात को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर आरोन फिंच ने खुलकर बात की और उन्होंने साफ किया कि कोहली को तेजी से बल्लेबाजी करने की इजाजत उनकी टीम की बैटिंग यूनिट नहीं देती है, जबकि रोहित शर्मा की टीम के पास ऐसे बल्लेबाज हैं जिससे वह शुरुआत से ही जोखिम लेकर तेजी से रन बना सकते हैं।

विराट को रोहित की तरह बल्लेबाजी करने की नहीं है जरूरत- आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान आरोन फिंच ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि विराट और रोहित दोनों का अलग-अलग रोल है ऐसे में कोहली को रोहित की तरह बल्लेबाजी करने की जरूरत नहीं हैं।

पूर्व कंगारू कप्तान ने पीटीआई के साथ बात करते हुए कहा,

"जब आप रोहित के प्रदर्शन को देखते हैं, तो उनके आस-पास मौजूद खिलाड़ियों पर नजर डालें। उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके आसपास टीम बल्लेबाजी कर सकती है। ऐसे में उनके लिए शुरुआती ओवरों में ढेर सारे छक्के लगाना ठीक है। लेकिन आपको इसके आसपास टीम की गतिशीलता को समझना होगा।"
Ad

इसके बाद उन्होंने आगे कहा,

"जब आप रोहित को देखते हैं तो उनके पास नंबर 3 पर विराट कोहली होते हैं। इसलिए उनके पास यह कहने की क्षमता है कि, आप जानते हैं, मेरे पीछे एक ऐसा खिलाड़ी है जो मेरी किसी भी गलती को सुधार देगा। और मैं समझता हूं कि रोहित ने ऐसा किया है और वह ऐसा करने में बहुत सफल रहे हैं। शायद अगर उनका स्ट्राइक रेट 140 से 150 हो जाता है, तो वह निश्चित रूप से ऐसा कर सकते हैं। इसमें कोई समस्या नहीं है। लेकिन वह कितनी बार ऐसी स्थिति में रहे हैं जहां उन्हें आरसीबी को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालना पड़ा क्योंकि बाकी सभी उनके उनके सामने ढेर हो जाते हैं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications