Hit Wicket Rule: आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में केकेआर की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। केकेआर की पारी के आठवें ओवर के दौरान मैदान पर एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। दरअसल, सुनील नरेन हिट विकेट होने के बाद भी आउट नहीं दिए गए। इसके पीछे एक खास वजह है। हिट विकेट को लेकर नियम होता है।
आरसीबी की तरफ से केकेआर की पारी का आठवां ओवर रसिख सलाम ने किया। इस ओवर की चौथी गेंद वाइड रही। इसी दौरान नरेन के बल्ले का निचला हिस्सा स्टंप्स से टकराया और एक बेल भी नीचे गिरी, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट करार नहीं दिया। नरेन हिट विकेट के नियम की वजह से आउट नहीं दिए गए।
बता दें, क्रिकेट में हिट विकेट के नियम 35 के अनुसार, बल्लेबाज को उस समय हिट विकेट आउट नहीं दिया जाता, जब गेंद डेड घोषित कर दी जाती है। नरेन का बल्ला विकेटों से गेंद के डेड करार दिए जाने के बाद टकराया था, जो कि गलती से हुआ था।
वाइड गेंद पर बल्लेबाज हिट आउट करार दिया जाता है, लेकिन ऐसा तब होगा जब वो गेंद के फेंके जाने के बाद अपने बल्ले या शरीर से बेल्स को गिरा दे। भले ही गेंद का उसके बल्ले से सम्पर्क हुआ हो या नहीं। ऐसी स्थिति में बल्लेबाज हिट विकेट आउट दिया जाएगा।
सुनील नरेन ने खेली तूफानी पारी
इस मुकाबले में बाएं हाथ के बल्लेबाज सुनील नरेन ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने क्रीज पर आते ही गेंदबाजों पर हमला बोल दिया और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर 44 रन बनाए। उनकी पारी में 5 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 169 से ऊपर का रहा। नरेन सिर्फ 6 रन से अपनी फिफ्टी पूरी करने से चूक गए। नरेन के अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए।