Why Bhuvneshwar Kumar Not Playing First Match : आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी के बीच खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें चाहेंगी कि जीत के साथ आगाज किया जाए। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया। इस दौरान आरसीबी ने एक बड़ा फैसला लिया है। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है।
भुवनेश्वर कुमार को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान आरसीबी ने खरीदा था। मोहम्मद सिराज के जाने के बाद यही कयास लगाए जा रहे थे कि भुवनेश्वर कुमार अब आरसीबी के पेस अटैक की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। उनके पास आईपीएल का काफी ज्यादा एक्सपीरियंस है। हालांकि उन्हें पहले ही मैच से ड्रॉप कर दिया गया। इसकी बजाय आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में रसिक सलाम, यश दयाल और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाजों को मौका दिया गया है। टॉस के समय रजत पाटीदार ने भुवनेश्वर कुमार को लेकर ऐसा कुछ नहीं बताया कि वो क्यों नहीं खेल रहे हैं। वहीं आरसीबी की तरफ से भी ऐसा कुछ अपडेट नहीं आया है कि भुवी को क्यों पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।
केकेआर की तरफ से इस मैच में स्पेंसर जॉनसन टीम के लिए अपना डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें दिग्गज गेंदबाज सुनील नरेन ने डेब्यू कैप दिया। दोनों ही टीमों ने तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ उतरने का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2008 का पहला मैच खेला गया था और अब 18 साल बाद एक बार फिर दोनों टीमें आईपीएल 2025 के पहले मैच में एक दूसरे के आमने-सामने हैं।
आरसीबी के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कप्तान रजत पाटीदार के अलावा विराट कोहली, फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, रसिक सलाम, सुयश शर्मा और जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।
KKR के खिलाफ मैच के लिए आरसीबी की प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।