Irfan Pathan dropped from IPL 2025 Commentary Panel: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। पहले ही मैच में गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैदान में नजर आने वाली हैं। हर बार की तरह इस सीजन में भी फैंस को धमाकेदार मैचों की उम्मीद है और इनका रोमांच कई दिग्गज अपनी आवाज में कमेंट्री के माध्यम से बढ़ाएंगे। लीग में नजर आने वाले कमेंटेटर्स की लिस्ट ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने शुक्रवार को जारी कर दी, जिसमें कई विदेशी नामों के साथ-साथ भारत के भी कई दिग्गज शामिल है। हालांकि, इसमें पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान को जगह नहीं दी गई, जो एक चर्चा का विषय बन गया है। पठान काफी सीजन से अपनी आवाज से लीग के रोमांच को बढ़ा रहे थे लेकिन इस बार वह नहीं नजर आएंगे। अब इसके पीछे एक बड़ी वजह सामने आई है।
इरफान पठान को मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों पर निशाना साधना पड़ा भारी
आईपीएल 2025 में इरफान पठान को नहीं शामिल करने के पीछे वजह के रूप में बताया गया है कि वह कुछ मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों पर व्यक्तिगत होने के चलते निशाना साध रहे थे। MyKhel को सूत्रों ने बताया कि कई क्रिकेटरों ने उनकी टिप्पणी पर शिकायत की और कहा कि वह अपनी व्यक्तिगत राय पेश कर रहे थे। यह क्रिकेटरों को पसंद नहीं आया। एक प्रमुख खिलाड़ी ने तो ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के दौरान उस विशेष खिलाड़ी के बारे में उनकी बातों को सुनने के बाद उन्हें अपने फोन पर ब्लॉक कर दिया। हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर जब इरफान से MyKhel ने संपर्क करना चाहा तो वह उपलब्ध नहीं थे। अब देखना होगा कि यह दिग्गज भविष्य में अपनी सफाई पेश करता है या नहीं।
सूत्रों ने यह भी कहा कि पठान ने अतीत में अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल खेलों के दौरान कुछ खिलाड़ियों का इंटरव्यू लेते समय बहुत सारी भावनाएं दिखाई और यह बीसीसीआई को पसंद नहीं आया, अन्यथा, उनका नाम वहां होता। यह पिछले दो वर्षों से हो रहा है क्योंकि वह कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ व्यक्तिगत एजेंडे लेकर चल रहे थे और यह सिस्टम के साथ अच्छी तरह से नहीं गया।
इरफान पठान को कमेंट्री पैनल में ना देखकर फैंस हुए निराश
स्टार स्पोर्ट्स ने कमेंट्री टीम में इरफान पठान को शामिल नहीं किया और इससे कुछ फैंस काफी निराश नजर आए। उन्होंने X पर अपने रिएक्शन दिए। आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसी ही प्रतिक्रियाओं पर:
(इरफान पठान की कमेंट्री के बिना आईपीएल देखने का कोई मजा नहीं है)
(इरफान पठान का हिंदी कमेंट्री पैनल में ना होना निराशाजनक)