IPL 2025 के लिए कमेंटेटर्स की लिस्ट हुई जारी, केन विलियमसन, एबी डिविलियर्स और शिखर धवन जैसे दिग्गज भी आएंगे नजर

आईपीएल 2025 में कमेंट्री से कई दिग्गज अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे
आईपीएल 2025 में कमेंट्री से कई दिग्गज अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे

Star Commentary Panel List for Star: आईपीएल के 18वें सीजन का बिगुल 22 मार्च से बजने वाला है। टूर्नामेंट के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी की टीमें आमने-सामने होंगे। ये मैच कोलकाता के घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट के शुरू होने का सबसे फैंस को बेसब्री से इंतजार है और सभी टीमें इसके लिए अपनी-अपनी कमर कस चुकी हैं।

Ad

आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में खिलाड़ी तो अपने खेल से फैंस को एंटरटेन करते ही हैं। उसी के साथ-साथ कमेंटेटर्स भी अपनी कमेंट्री के जरिए मैच के रोमांच को और बढ़ाते हैं। IPL के 18वें सीजन के लिए स्टार नेटवर्क ने अपने कमेंटेटर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, शिखर धवन, शेन वॉटसन, एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना, माइकल क्लार्क और मैथ्यू हेडन जैसे तमाम दिग्गज शामिल हैं।

IPL 2025 के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर कौन-कौन से दिग्गज बिखरेंगे अपनी आवाज का जलवा?

स्टार स्पोर्ट्स के कमेंट्री पैनल में कुल 18 क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स शामिल हैं। इनको नेशनल फीड कमेंटेटर्स और वर्ल्ड फीड कमेंटेटर्स नाम से दो कैटेगरी में रखा गया है। दोनों फीड में एक से बढ़कर एक धुंरधर शामिल हैं।

नेशनल फीड कमेंटेटर्स की लिस्ट

सुनील गावस्कर, नवजोत सिंह सिद्धू, आकाश चोपड़ा, संजय मांजरेकर, माइकल क्लार्क, मैथ्यू हेडन, मार्क बाउचर, आरपी सिंह, शेन वॉटसन, संजय बांगर, वरुण आरोन, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, वीरेंद्र सहवाग, शिखर धवन, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, सुरेश रैना, केन विलियमसन, एबी डिविलियर्स, आरोन फिंच, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, मोहम्मद कैफ, पीयूष चावला।

Ad

वर्ल्ड फीड कमेंटेटर्स

इयोन मोर्गन, ग्रीम स्मिथ, हर्षा भोगले, साइमन डूल, पॉमी एमबांग्वा, निक नाइट, डैनी मॉरिसन, इयान बिशप, एलन विल्किंस, डैरेन गंगा, कैटी मार्टिन, नताली जर्मनोस, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, मैथ्यू हेडन, दीप दासगुप्ता, शेन वॉटसन, माइकल क्लार्क, आरोन फिंच, वरुण आरोन, अंजुम चोपड़ा, डब्लू वी रमन और मुरली कार्तिक।

बता दें कि आईपीएल के 18वां सीजन काफी अलग होगा। इस बार बीसीसीआई ने लीग के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। बोर्ड ने लार के इस्तेमाल पर लगे बैन को हटा दिया है। अब गेंदबाज गेंद को चमकाने के लिए अपनी लार का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा रात के मैचों में ओस के प्रभाव से निपटने के लिए दूसरी पारी के 11वें ओवर के बाद नई गेंद भी मिलेगी।

,

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications