IPL 2025 : शाहरुख खान ने ओपनिंग सेरेमनी में लगाया विराट कोहली के नाम का नारा, 'झूमे जो पठान' गाने पर दोनों ने किया डांस; देखें वीडियो

आईपीएल के पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच हो रहा है (Pc: Jiohotstar)
आईपीएल के पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच हो रहा है (Pc: Jiohotstar)

Virat Kohli and Rinku Singh With Shahrukh Khan: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत धमाकेदार तरीके से हुई है। इस मेगा इवेंट के आगाज से पहले फैंस को एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी का लुत्फ उठाने का मौका मिला। इस दौरान श्रेया घोषाल, करण औजला और दिशा पाटनी जैसे कलाकारों ने फैंस को जमकर एंटरटेन किया। इस दौरान शाहरुख खान भी स्टेज पर नजर आए। दिग्गज विराट कोहली और रिंकू सिंह ने उनके साथ स्टेज पर डांस करके धमाल मचाया।

Ad

विराट कोहली ने शाहरुख खान के साथ दिखाए अपने डांस मूव्स

बता दें कि आईपीएल का पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच हो रहा है। शाहरुख अपनी टीम केकेआर को सपोर्ट करने के लिए खासतौर पर कोलकाता पहुंचे हैं। ईडन गार्डन्स में हुई ओपनिंग सेरेमनी में फैंस बॉलीवुड के किंग शाहरुख को देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आए। शाहरुख ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और स्टेज पर आकर उनसे रूबरू हुए।

इसी दौरान उन्होंने स्टेज पर आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली को बुलाया और उनके नाम का नारा भी लगाया। कुछ समय बाद उन्होंने केकेआर के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को भी वहां आने को कहा। रिंकू जब स्टेज पर पहुंचे, तो शाहरुख ने उनसे पूछा कि क्या यंग जेनेरेशन कोहली को टक्कर देने के लिए तैयार है? शुरुआत में रिंकू थोड़े से झिझकते नजर आए, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि हां तैयार है। रिंकू के जवाब को सुनने के बाद कोहली भी मुस्कुराते हुए दिखाई दिए।

इसके बाद शाहरुख खान ने रिंकू को अपने किसी गाने पर डांस करने को कहा। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने लूट-पुट गया गाने पर फिर शाहरुख के साथ मिलकर उनके डांस स्टेप्स को फॉलो किया, जिसे फैंस ने काफी एन्जॉय किया। इसके बाद विराट ने कोहली से भी खास रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि वो शाहरुख के झूमे जो पठान गाने पर उसी तरह से डांस करें, जैसे वो मैदान पर सेलिब्रेट करते हैं। फिर कोहली ने शाहरुख के साथ अपने डांस मूव्स दिखे।

आप भी देखें ये वीडियो:

इस मुकाबले की बात करें, तो आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications