IPL Opening Ceremony performance Gallery: आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी धमाकेदार हुई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने ओपनिंग सेरेमनी को होस्ट किया और अपने डॉयलाग के साथ ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत की। पहले मैच में आरसीबी के सामने केकेआर की टीम है। लेकिन इस मुकाबले से पहले बॉलीवुड के तमाम सितारों ने अपने- अपने अंदाज में समा बांधा। ओपनिंग सेरेमनी में जिसमें शाहरुख खान, करण औजला, श्रेया घोषाल और दिशा पाटनी जैसे सितारे परफॉर्म कर रहे हैं। बॉलीवुड सितारों के साथ- साथ विराट कोहली और रिंकू सिंह ने भी अपने डांस मूव्स दिखाए। पांच वीडियो में दिखाते हैं आपको ओपनिंग सेरेमनी की शानदार झलक।
पांच वीडियो में देखें आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी की झलक
श्रेया घोषाल ने बांधा समा
शाहरुख खान ने ओपनिंग सेरेमनी की शानदार शुरुआत की, शुरुआत करते हुए उन्होंने मशहूर गायिका श्रेया घोषाल को मंच पर बुलाया। श्रेया घोषाल ने अपनी जादुई आवाज से फैंस को भी गाने पर मजबूर कर दिया, उन्होंने कई मशहूर गाने के साथ समा बांधा, मा तुझे सलाम पर श्रेया घोषाल की परफार्मेंस को फैंस सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं।
बागी 3 के गाने पर दिशा पटानी ने दिखाए किलर मूव्स
दिशा पटानी ने आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में कमाल की परफॉर्मेंस दी। दिशा ने स्टेज पर आते ही तमाम गानों पर डांस किया। दिशा ने बागी 3 के गाने पर डांस किया। दिशा की कमाल की परफॉर्मेंस ने स्टेज को हिला दिया।
तौबा- तौबा गाने पर करण औजला ने बांधा समा
मशहूर सिंगर करण औजला ने दिशा पाटनी के बाद धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, उन्होंने तौबा- तौबा गाने को गाते हुए फैंस को डांस करने पर मजबूर कर दिया।
रिंकू सिंह और शाहरुख खान ने किए लुट-पुट मूव्स
रिंकू सिंह ने भी शाहरुख खान के गाने पर मूव्स से मूव्स मैच किए। शाहरुख ने रिंकू से उनके गाने पर डांस करने की मांग की। रिंकू और शाहरुख खान ने ‘लुट-पुट गया’ गाने पर डांस किया।
पठान के साथ झूमे विराट कोहली
रिंकू सिंह के डांस के बाद शाहरुख खान ने विराट कोहली से अपनी फिल्म ‘पठान’ के गाने पर डांस करने की मांग की। इसके बाद विराट कोहली ‘पठान’ के ‘झूम जो पठान’ पर डांस किया। विराट कोहली का यह वीडियो कुछ मिनटो में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।