Social Media Memes on Ruturaj Gaikwad: IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। टीम ने अब तक खेले 5 में से 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, इस बीच गुरुवार को टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई। दरअसल, कप्तान रुतुराज गायकवाड़ अब सीजन के बाकी मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वह कोहनी में लगी चोट के चलते IPL 2025 से बाहर हो गए हैं। ये जानकारी टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दी।
हालांकि, इसी बीच फैंस के लिए एक अच्छी खबर भी सामने आई और वो ये है कि एमएस धोनी अब बाकी के मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई करेंगे। उन्हीं के नेतृत्व में सीएसके पांच टाइटल जीती है। रुतुराज गायकवाड़ के इस तरह से टूर्नामेंट से बाहर हो जाने को लेकर सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। कुछ फैंस का मानना है कि वह बिना चोट के जानबूझकर बाहर किए गए हैं। इसी चीज को लेकर मीम्स भी बन रहे हैं।
रुतुराज गायकवाड़ के IPL 2025 से बाहर होने को लेकर बने Memes पर एक नजर
(स्टे स्ट्रांग रुतुराज गायकवाड़।)
(स्टीफन फ्लेमिंग और धोनी गायकवाड़ को घर छोड़कर आते हुए।)
(रुतुराज गायकवाड़ इंजरी।)
(एमएस धोनी की कप्तान के तौर पर वापसी पर अंबाती रायडू।)
बता दें कि गायकवाड़ आईपीएल 2024 से सीएसके की कमान संभाल रहे हैं। भले ही कप्तान वो थे, लेकिन मैदान पर अक्सर फैसले धोनी ही लेते हुए नजर आते थे। सीएसके के फैंस को भी इससे किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होती थी। पिछले सीजन में सीएसके प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी। वहीं, मौजूदा सीजन में भी गायकवाड़ के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा है। अब ये देखने वाली बात होगी कि धोनी के कप्तान बनने के बाद टीम के प्रदर्शन में कोई बदलाव आता है या नहीं।
धोनी अब तक इस सीजन में बल्ले से अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं और उनके इंटेंट पर भी सवाल उठते रहे हैं। सीएसके मौजूदा इवेंट में अब अपना छठा मुकाबला पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 11 अप्रैल को खेलने उतरेगी।