Funny Memes MI vs CSK IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज शानदार शनिवार के साथ हो चुका है। इस ब्लॉकबस्टर टी20 लीग के इस बार के सीजन का पहला मैच भले ही ज्यादा रोमांचक नहीं रहा। लेकिन इस लीग के दूसरे दिन होने वाले महामुकाबले पर पूरे वर्ल्ड क्रिकेट की नजरें हैं, जहां आईपीएल के इतिहास की दो सबसे सफलतम टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होने जा रही हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच महामुकाबला
रविवार को इस सीजन का पहला डबल हेडर हो रहा है। जहां सुपर संडे को दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। इस हॉट फेवरेट मुकाबले को लेकर फैंस पर रोमांच पूरी तरह से चढ़ा हुआ नजर आ रहा है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाले इस मैच मे दोनों ही टीमें जीत के इरादे के साथ मैदान में उतरेंगी। ऐसे में मैच में एक रोचक टक्कर की उम्मीद की जा रही है।
चेन्नई सुपर किंग्स अपने घर में इस मैच में खेलने के लिए तैयार है। जहा टीम की कमान रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में होगी तो साथ ही टीम में पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी होगी। वहीं मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में रेगुलर कप्तान हार्दिक पांड्या खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं। क्योंकि वो एक मैच का बैन झेल रहे हैं। ऐसे में मुंबई टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर करेंगे। वहीं रोहित शर्मा भी एमआई का हिस्सा हैं।
CSK vs MI मैच को लेकर सोशल मीडिया पर आए मजेदार मीम्स
आईपीएल की दो सबसे फेवरेट टीमें जब आमने-सामने हो तो फैंस के लिए मजा दोगुना हो जाता है। जहां इस मैच में एक-एक गेंद का रोमांच होता है। इस मैच को लेकर फैंस कितने एक्साइटेड हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर फैंस एक से एक रिएक्शन दे रहे हैं। जहां इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले को लेकर एक से एक मीम्स देखने को मिल रहे हैं। तो चलिए चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले आईपीएल 2025 के पहले मैच को लेकर सोशल मीडिया पर आए मीम्स को देखते हैं।