LSG vs SRH: लखनऊ के खिलाफ मैच से ट्रेविस हेड हुए बाहर, सामने आई बड़ी वजह 

2025 IPL - Gujarat Titans v Sunrisers Hyderabad - Source: Getty
मैच के दौरान शॉट खेलते हुए ट्रेविस हेड - Source: Getty

Travis Head Unavailable For LSG vs SRH Match: आईपीएल 2025 की दोबारा शुरुआत हो चुकी है और अब धीरे-धीरे सभी टीमें एक्शन में नजर आने वाली हैं। इसी कड़ी में 19 मई को सीजन का 61वां मैच खेला जाना है, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर होगी। इस मैच से पहले एसआरएच को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि लखनऊ के खिलाफ धाकड़ ओपनर ट्रेविस हेड उपलब्ध नहीं होंगे। इसकी जानकारी टीम के हेड कोच डेनियल विटोरी ने दी है। विटोरी ने बताया कि हेड कोविड-19 की चपेट में आ गए थे और इसी वजह से वह भारत कल पहुंचेंगे। उसके बाद ही उनकी स्थिति आगे के लिए स्पष्ट हो पाएगी।

Ad

कोविड-19 के कारण ट्रेविस हेड के आने में हुई देरी

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर कब या कहां, कोविड-19 का शिकार हुआ, इसकी जानकारी डेनियल विटोरी ने नहीं दी लेकिन उन्होंने साफ बताया कि हेड सोमवार को भारत पहुंचेंगे। मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए विटोरी ने बताया,

"ट्रेविस कल सुबह आ रहा है, उसे देरी हो गई थी। उसे कोविड हुआ था, इसलिए वह ट्रेवल नहीं कर सका, वह कल सुबह आएगा और उसके बाद हम उसकी स्थिति का आकलन करेंगे।"
Ad

आपको बता दें कि ट्रेविस हेड का बल्ला आईपीएल 2025 में उम्मीद के मुताबिक नहीं चला है। उन्हें पिछले सीजन के दमदार प्रदर्शन के कारण रिटेन किया गया था लेकिन इस सीजन वह उस ले में नहीं नजर आए। हेड ने 11 मैचों में 28.10 की औसत से 281 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 2 अर्धशतक आए हैं।

प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल 2024 में फाइनल तक का सफर तय करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन काफी निराश किया और टीम पहले ही टॉप 4 की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। सीजन की शुरुआत से पहले एसआरएच की बल्लेबाजी को काफी मजबूत माना जा रहा था लेकिन ज्यादातर मैचों में बल्लेबाज फिसड्डी ही साबित हुए। वहीं गेंदबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। इसी वजह से हैदराबाद की टीम कभी लय में दिखी ही नहीं। पैट कमिंस की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 मैचों में सिर्फ 3 जीत हासिल की हैं, जबकि 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 1 मैच रद्द हो गया था। हैदराबाद की कोशिश होगी कि शेष मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया जाए, ताकि पॉइंट्स टेबल में अंतिम स्थान पर ना आए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications