Urvashi Rautela Favorite IPL Team Rishabh Pant Connection: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला किसी पहचान की वाकिफ नहीं हैं। वह अपने फिल्मों से ज्यादा अपने बोल्ड अंदाज और अफेयर्स की वजह से चर्चा में रहती हैं। क्रिकेट जगत में भी उर्वशी के नाम से कोई अनजान नहीं है। इसकी बड़ी वजह ऋषभ पंत हैं, जिनके साथ उनके अफेयर की खबरें खूब चर्चा में रही थीं और बाद में महज अफवाह ही साबित हुईं। इसके बावजूद यह एक्ट्रेस अक्सर कुछ ना कुछ ऐसा कह देती है, जिसके कारण लोगों को उनके साथ ऋषभ का कनेक्शन जोड़ने का मौका मिल जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा हुआ है, जहां उर्वशी ने आईपीएल 2025 में उन दो टीमों के नाम बताए, जिन्हें वह सपोर्ट कर रही हैं, इसमें एक नाम लखनऊ सुपर जायंट्स का भी है जिसकी कप्तानी ऋषभ कर रहे हैं।
ऋषभ पंत की वजह से LSG का समर्थन कर रही हैं उर्वशी रौतेला?
उर्वशी रौतेला के एक इंटरव्यू की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उनसे होस्ट पूछती है कि आप इस बार आईपीएल में किसका सपोर्ट कर रही हैं। इस पर उर्वशी कहती हैं कि विराट आरसीबी में हैं तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु। इसके बाद वह दूसरी टीम के रूप में लखनऊ सुपर जायंट्स को चुनती हैं। इससे पहले पिछले साल जब उनसे आईपीएल में फेवरेट टीम के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स का नाम लिया था। इसी वजह से फैंस दावा कर रहे हैं कि इस उर्वशी ने एलएसजी का नाम लिया, क्योंकि पंत अब दिल्ली से लखनऊ की टीम का हिस्सा बन गए हैं।
IPL 2025 में ऋषभ पंत के बल्ले से नहीं निकल रहे हैं रन
ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने बड़ी उम्मीदों के साथ 27 करोड़ में पिछले साल मेगा ऑक्शन में खरीदा था लेकिन वह अभी तक प्रदर्शन के हिसाब से फ्लॉप साबित हुए हैं। उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं आई है। पंत ने 4 पारियों में 4.75 की औसत से सिर्फ 19 रन बनाए हैं। वहीं अगर लखनऊ सुपर जायंट्स के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने अभी तक 4 मैच खेले हैं और उसमें से उसे 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है।