वैभव सूर्यवंशी बचपन में इस IPL टीम को करते थे सपोर्ट, वायरल तस्वीर से हुआ खुलासा 

वैभव सूर्यवंशी इस टीम को करते थे सपोर्ट (photo credit: x.com/DrSanjivGoenka)
वैभव सूर्यवंशी की पुरानी तस्वीर (photo credit: x.com/DrSanjivGoenka)

Vaibhav Suryavanshi Supporiting Rising Pune Supergiants: आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी के ऐतिहासिक शतक के बाद हर कोई युवा क्रिकेटर की तारीफ कर रहा है, चाहे वह बॉलीवुड सेलिब्रिटी हों या फिर क्रिकेट के दिग्गज। जयपुर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के बाद 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी रातोंरात स्टार बन गए। इसी बीच वैभव सूर्यवंशी की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो आईपीएल 2017 की है।

Ad

राजस्थान रॉयल्स नहीं इस टीम के फैन थे वैभव सूर्यवंशी

वायरल तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वैभव सूर्यवंशी आईपीएल की पूर्व टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की जर्सी पहने हुए हैं। उनके गालों पर ‘आरपीएस’ के नाम के पहले अक्षर भी बने हुए हैं। वैभव की इस तस्वीर को लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने भी अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा कि कल रात मैंने देखा। आज सुबह मुझे 6 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की यह तस्वीर 2017 में अपनी तत्कालीन टीम, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को चीयर कर रहे हैं। धन्यवाद वैभव। बहुत सारी शुभकामनाएं और समर्थन।

Ad

बता दें कि आरआर ने पिछले साल आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में वैभव को साइन करने के लिए 1.1 करोड़ रुपये खर्च किए थे। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ घरेलू मैच में इस युवा खिलाड़ी को डेब्यू का मौका दिया गया था।

अपने पहले आईपीएल शतक के बाद वैभव ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है, यह आईपीएल में मेरा पहला शतक है और मेरी तीसरी पारी थी। टूर्नामेंट से पहले जो प्रैक्टिस की थी, उसका अब अच्छा नतीजा मिल रहा है। मैं बस गेंद को देखता हूं और खेलता हूं। यशस्वी जायसवाल के साथ बैटिंग करना अच्छा लगता है। वह मुझे समझाते हैं कि क्या करना है और हमेशा पॉजिटिव बात करते हैं। आईपीएल में शतक बनाना मेरा सपना था और आज वह पूरा हो गय। मुझे कोई डर नहीं लगता, मैं ज्यादा नहीं सोचता, सिर्फ खेल पर ध्यान देता हूं।

राजस्थान रायल्स ने बहुत अच्छी प्रैक्टिस कराई है - वैभव सूर्यवंशी के पिता

वहीं वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी ने कहा कि प‍िछले 3-4 महीनों से राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को अपने पास रखकर काफी अच्छी प्रैक्ट‍िस करवाई है। इसमें हेड कोच राहुल द्रव‍िड़, बैट‍िंग कोच विक्रम राठौर, साईराज बहुतुले और अन्य का अहम योगदान रहा है। टीम ने वैभव को अपने पास रखकर उसके खेल को सुधारा, वैभव भी काफी मेहनत कर रहा था। इसके साथ ही हम बिहार क्रिकेट एसोस‍िएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश तिवारी को धन्यवाद देना चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने बहुत कम उम्र में उसे बिहार से खेलने का मौका दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications