Washington Sundar Story Behind Name: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में कई खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं। इस मेगा इवेंट के इस बार के सत्र में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को शुरुआत में खेलने का मौका नहीं मिल सका था। लेकिन रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सुंदर को मौका भी मिला और उन्होंने इसे बहुत ही खास अंदाज में भुनाया।
जी हां... आईपीएल के इस सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे वाशिंगटन सुंदर को अपनी पुरानी टीम ऑरेंज आर्मी के खिलाफ ही खेलने का मौका मिल गया। जहां उन्होंने नंबर-4 पर आकर सिर्फ 29 गेंद में 49 रन की पारी खेली। इस दौरान सुंदर के बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले। वाशिंगटन सुंदर की चर्चा होने लगी है।
तमिल हिंदू होने के बावजूद सुंदर का नाम क्यों पड़ा वाशिंगटन?
वाशिंगटन सुंदर इस नाम में बहुत ही खास बात है। वाशिंगटन से लगता है कि ईसाई धर्म से नाता रखते हैं, लेकिन सुंदर नाम हिंदू है। वास्तविकता में वाशिंगटन सुंदर तमिल हिंदू परिवार से नाता रखते हैं। वो पक्के हिंदू धर्म के हैं। अब तमिल हिंदू होने के बावजूद भी उनके नाम में वाशिंगटन क्यों जुड़ा है। इस बारे में कई लोग हैरान होते होंगे। लेकिन चलिए आपको इस नाम के पीछे का रोचक किस्सा बताते हैं कि आखिर क्यों सुंदर का ऐसा नामकरण किया गया।
दरअसल एम.सुंदर यानी वाशिंगटन सुंदर के पिता के घर में 5 अक्टूबर 1999 को बच्चे की किलकारी गूंजी। पक्के तमिल हिंदू परिवार से नाता रखने वाले इस परिवार में जब बेटे का जन्म हुआ तो उसे वाशिंगटन नाम दिया गया। सुंदर का नाम वाशिंगटन उनके पिता एम सुंदर ने अपने मेंटॉर और गुरु माने वाले पीडी वाशिंगटन के नाम पर रखा। ये शख्स एम सुंदर यानी सुंदर के पिता के गॉडफादर से कम नहीं थे। जिन्होंने उन्हें हससंभव मदद की।
पिता ने अपने गॉडफादर पीडी वाशिंगटन के नाम पर रखा ये नाम
दरअसल सीनियर सुंदर भी लोकल क्रिकेटर थे। हालांकि वो तमिलनाडू की टीम से तो नहीं खेल सके। 2019 में टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर की माने तो उन्हें क्रिकेट से लेकर पढ़ाई में पीडी वाशिंगटन ने खूब मदद की। 1999 में पीडी साहब का निधन हो गया। लेकिन उसी साल सीनियर सुंदर के घर में जूनियर सुंदर का जन्म होता है और वो अपने गॉडफादर को हमेशा याद करने के लिए अपने बेटे का नाम ही हिंदू होने के बावजूद भी वाशिंगटन सुंदर रख दिया। यानी टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर वाशिंगटन सुंदर के नामकरण के पीछे उनके पिता के मेंटॉर पीडी वाशिंगटन का नाम जुड़ा है।