Sunrisers Hyderabad Defeat Reasons: आईपीएल 2025 में पैट कमिंस की टीम का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। रविवार को SRH को टूर्नामेंट में लगातर चौथी हार का मुंह देखना पड़ा। इस बार गुजरात टाइटंस ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में एसआरएच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे। जवाबी पारी में GT ने इस टारगेट को 16.4 ओवरों में सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
गुजरात को इस टारगेट को हासिल करने में कप्तान शुभमन गिल की 61* रन की पारी की अहम भूमिका रही। इस मुकाबले में हैरदाबाद की ओर से कई गलतियां देखने को मिलीं। इस आर्टिकल में हम SRH की उन तीन गलतियों पर नजर डालेंगे, जिनके चलते उसे GT के हाथों हार मिली।
3. टीम के स्टार बल्लेबाजों का सस्ते में आउट होना
पिछले तीन मैचों की तरह इस मैच में भी ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाने में सफल नहीं हुई। पहले ही ओवर में हेड 8 रन बनाकर चलते बने। सिराज ने उन्हें अपना शिकार बनाया। इसके बाद अभिषेक भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और लगातार पांचवें मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए। वहीं, ईशान किशन, नितीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाज भी टिककर बल्लेबाजी नहीं कर पाए और टीम ज्यादा बड़ा टोटल खड़ा नही कर पाई।
2. नितीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन का बढ़िया शुरुआत का फायदा ना उठा पाना
इस मुकाबले में हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज नितीश रेड्डी रहे। उन्होंने 34 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली। वहीं, क्लासेन के बल्ले से 27 रन निकले। इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 50 रन जोड़े थे और ऐसा लगा रहा था कि ये ऐसे ही खेलते हुए टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जाएंगे। लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने सेट होने के बाद भी आखिर तक खेलने की कोशिश नहीं की और बड़ा हिट लगाने के प्रयास में आउट हुए। अगर इनमें से कोई एक बल्लेबाज भी अंत तक टिका रहता, तो टीम आसानी से 180 तक का स्कोर बना लेती।
1. टीम की कमजोर गेंदबाजी
हैदराबाद के गेंदबाजी डिपार्टमेंट में मोहम्मद शमी और पैट कमिंस को छोड़कर और कोई प्रभावशाली गेंदबाज नजर नहीं आता। शमी ने शुरुआत में दो विकेट जल्दी झटककर टीम की जीत की उम्मीद जगाई थी, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें उस तरह का साथ नहीं मिला, जिसकी जरूरत थी। गिल और वाशिंटगन सुंदर ने इन दोनों गेंदबाजों को छोड़कर बाकी के गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बटोरे।