Who is Madhav Tiwari: आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में हो रहा है। बारिश का खलल पड़ने की वजह से मुकाबला 1 घंटे से ज्यादा समय की देरी से शुरू हुआ। मुकाबले की शुरुआत में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। पंजाब ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली की अंतिम एकादश में एक बदलाव हुआ है, माधव तिवारी को डेब्यू करने का मौका मिला है। ये खिलाड़ी काफी खास और प्रतिभाशाली है। आइए माधव तिवारी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में आपको बताएं।
8 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना किया शुरू
ऑलराउंडर माधव तिवारी इंदौर से हैं और डीसी ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 40 लाख रूपये में खरीदकर अपने स्क्वाड में शामिल किया था। माधव एक बारे में हैरानी वाली बात ये है कि उन्होंने महज 8 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। बेटे की लगन को देखकर उनके पिता ने उन्हें 12 साल की उम्र में एके सीए क्रिकेट अकादमी में भर्ती करवा दिया था। यहां उन्होंने केरल क्रिकेट टीम के कोच अभय खुरासिया ने क्रिकेट की बारीकियां सीखीं और अपने खेल को निखारा।
दोहरा शतक लगाकर इंदौर की टीम को बनाया था चैंपियन
21 वर्षीय ये खिलाड़ी इंदौर की डिवीजन अंडर-15 और अंडर-18 टीम के सदस्य रहे हैं। अंडर-18 में इंदौर की कप्तानी करते हुए उन्होंने दोहरा शतक जड़कर टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। यही से लोगों को उनके बारे में पता चला था।
बता दें कि ऑक्शन में जब दिल्ली ने माधव को दांव लगाकर खरीदा था, तो उनके पिता को इस बात पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं हुआ था। जब मौहल्ले वालों ने उन्हें मिठाइयां खिलाकर इस बात की जानकरी थी, तब जाकर उन्हें भरोसा हुआ था। इसका पूरा श्रेय उन्होंने अपने बेटे की प्रतिभा को दिया। माधव तिवारी एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और वह घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित कर चुके हैं। ये युवा खिलाड़ी दिल्ली के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकता है।