Who is Ashwani Kumar: आईपीएल के 18वें सीजन का सफर अपनी रफ्तार से चल रहा है। जहां इस टी20 लीग के इस एडिशन में कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी चमक बिखेरी है। तो इस सीजन ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें आईपीएल के इस हाई वोल्टेज टी20 लीग में डेब्यू का मौका मिला है। इस सीजन डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। जहां मुंबई इंडियंस ने एक 23 साल के युवा खिलाड़ी को इस लीग में अपने करियर का आगाज करने का मौका दिया है।
मुंबई इंडियंस ने दिया 23 साल के युवा अश्वनी कुमार को मौका
मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव किए हैं। जिसमें उन्होंने 23 साल के युवा तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार को शामिल किया है। अश्वनी को सत्यनारायण राजू की जगह टीम में मौका मिला है और इसके साथ ही एक और युवा खिलाड़ी ने आईपीएल में अपना कदम रख दिया है।
मुंबई इंडियंस जैसी खतरनाक टीम में अश्वनी कुमार को मौका मिला है। ऐसे में फैंस के मन में एक सवाल होगा कि अश्वनी कुमार कौन हैं और उनका बैकग्राउंड क्या है। इस खिलाड़ी ने डेब्यू के मौके को सही साबित करते हुए अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे को चलता किया। तो चलिए जानते हैं कौन है अश्वनी कुमार के बारे में जानकारी।
कौन हैं अश्वनी कुमार?
अश्वनी कुमार पंजाब के मोहाली से ताल्लुक रखते हैं। 29 अगस्त 2001 को जन्म लेने वाले इस खिलाड़ी को 2019 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सिर्फ 17 साल की उम्र में डेब्यू का मौका मिला था। वैसे अश्वनी कुमार का घरेलू क्रिकेट इतना बड़ा नहीं हो सका है। ऑलराउंडर शैली के ये खिलाड़ी लेफ्ट आर्म पेसर हैं। जिन्हें अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। उन्होंने अब तक अपने प्रथम श्रेणी करियर में सिर्फ 2 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3 विकेट झटके हैं, साथ ही 22 रन भी बनाए हैं। वहीं 4 लिस्ट ए मैच में 3 विकेट और 4 टी20 मैचों में 2 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उन्हें मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था और अब वो पहली ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज बल्लेबाज का विकेट लेकर चर्चा में आ गए हैं।