IPL 2025: जोश हेजलवुड RCB vs CSK मैच क्यों नहीं खेल रहे हैं?

2025 IPL - Punjab Kings v Royal Challengers Bengaluru - Source: Getty
अभ्यास सत्र के दौरान जोश हेजलवुड (Photo Credit: Getty)

Josh Hazlewood Not Playing RCB vs CSK Match IPL 2025: आईपीएल 2025 के 52वें मैच में लीग इतिहास की दो सबसे पॉपुलर टीमों की टक्कर हो रही है। इसमें एकतरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है तो दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स। एम चिन्नस्वामी में में हो रहे इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने एक बार फिर टॉस गंवा दिया और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस के दौरान धोनी ने बताया कि उनकी टीम में कि भी बदलाव नहीं है लेकिन आरसीबी ने एक अहम बदलाव किया है। प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजवालवुड आज नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के पेसर लुंगी एनगीडी को मौका मिला है।

Ad

रजत पाटीदार ने टॉस के दौरान दी जोश हेजलवुड के बाहर होने की जानकारी

टॉस हारने के बाद रजत पाटीदार ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करते। लेकिन विकेट ज्यादा नहीं बदलेगा। हम बोर्ड पर एक अच्छा टोटल स्कोर लगाने और उन पर दबाव बनाए रखने की कोशिश करेंगे। सभी खिलाड़ी अच्छी मानसिकता में हैं और अपने-अपने काम कर रहे हैं, एक कप्तान के रूप में मैं अपने खिलाड़ियों पर बहुत विश्वास रखता हूं। अब तक कई खिलाड़ियों ने टीम के लिए प्रदर्शन किया है और यह एक अच्छे संकेत है। हमारे पास 4 मैच हैं और हम सभी खेलों में सबसे अच्छा प्रयास करेंगे। अब से हर गेम महत्वपूर्ण है, हम क्वालिफिकेशन की ओर नहीं देख रहे हैं और हम चारों गेम में अपना सर्वोत्तम प्रयास करेंगे।

इसके बाद पाटीदार ने बताया कि हेजलवुड नहीं खेल रहे हैं और एनगीडी आए हैं। आरसीबी के कप्तान ने हेजलवुड के ना खेलने का असली कारण नहीं बताया लेकिन संभवतः शायद निगल होगा तभी उन्हें आराम दिया गया है। अन्यथा अहम मैच में आरसीबी अपने प्रमुख तेज गेंदबाज को बाहर करने का फैसला नहीं लेती। मौजूदा सीजन में हेजलवुड ने अभी तक जबरदस्त गेंदबाजी की है और 10 मैचों में 17.27 की औसत से 18 विकेट झटक चुके हैं। उनका इकॉनमी रेट भी 9 से कम का है।

Ad

CSK के खिलाफ मैच के लिए RCB की प्लेइंग 11

जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडीक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगीडी, यश दयाल

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications