Yashasvi Jaiswal on Vaibhav Suryavanshi : आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने अपने सीजन का समापन जीत के साथ किया है। टीम ने दिल्ली में खेले गए अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया। टीम की इस जीत में दोनों ही युवा सलामी बल्लेबाजों वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल का योगदान काफी अहम रहा। इन दोनों ने ही काफी बेहतरीन पारी खेली। वहीं मैच के बाद यशस्वी जायसवाल ने वैभव सूर्यवंशी की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने जबरदस्त खेल दिखाया है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम जब टारगेट का पीछा करने उतरी तो वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। यशस्वी जायसवाल ने मात्र 19 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 36 रनों की पारी खेली। जबकि वैभव सूर्यवंशी ने 33 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 57 रन बनाए।
वैभव सूर्यवंशी ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया - यशस्वी जायसवाल
मैच के बाद बातचीत के दौरान यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स को मिली जीत और वैभव सूर्यवंशी की बेहतरीन पारी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
यह काफी अच्छा मुकाबला रहा। हम अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे थे और मुझे काफी मजा आया। टीम के कुछ खिलाड़ी इंजरी का शिकार थे। संजू भाई चोट की वजह से कुछ मैचों के बाद वापसी कर पाए और यह हमारे लिए काफी अच्छा गेम था। वैभव सूर्यवंशी का जहां तक सवाल है तो उन्होंने काफी अच्छा खेला। हमने देखा है कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने कितना शानदार खेल दिखाया है।
आपको बता दें कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से आसानी से हरा दिया। इस तरह राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ आईपीएल के 18वें सीजन में अपने सफर का समापन किया। पहले खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम ने इस टारगेट को 17.1 ओवर में ही महज 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।