पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के दिग्गज बल्लेबाज हैरी ब्रूक के लगातार फ्लॉप परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मांजरेकर ने बताया कि हैरी ब्रूक क्यों लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। उनके मुताबिक हैरी ब्रूक के ऊपर प्राइस टैग का प्रेशर है और वो इतने बड़े टूर्नामेंट में खेलने का दबाव नहीं झेल पा रहे हैं।
हैरी ब्रूक के लिए आईपीएल 2023 के ऑक्शन के दौरान काफी महंगी बोली लगी थी। वो पहली बार आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुए थे और उनके लिए कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई थी। उनका बेस प्राइस सिर्फ डेढ़ करोड़ ही था लेकिन वो काफी महंगे बिके थे। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें 13 करोड़ 25 लाख की रकम में खरीदा था।
हैरी ब्रूक के फ्लॉप परफॉर्मेंस को लेकर संजय मांजरेकर की प्रतिक्रिया
हालांकि हैरी ब्रूक का प्रदर्शन अभी तक आईपीएल में अच्छा नहीं रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में भी वो फ्लॉप रहे और सिर्फ 3 रन ही बना पाए। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
मैं थोड़ा पीछे जाकर आईपीएल ऑक्शन का जिक्र करना चाहुंगा। मुझे हमेशा से ये लगता है कि आईपीएल में इंग्लैंड के खिलाड़ी काफी रेपुटेशन और जबरदस्त प्रदर्शन के साथ आते हैं। हालांकि मुझे शक रहता है कि ये आईपीएल में, इंडियन कंडीशंस में इतने बड़े प्राइस टैग के साथ परफॉर्म कर पाएंगे या नहीं, क्योंकि प्राइस टैग का दबाव काफी अलग होता है। काफी कम इंग्लिश खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल का कोड क्रैक किया है। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी इसमें सफल रहे हैं और साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स ने भी अच्छा किया है। इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा रहे हैं लेकिन वो अभी तक कोड क्रैक नहीं कर पाए हैं। उम्मीद है कि हैरी ब्रूक आगे बेहतर करेंगे। शायद कुछ मैचों के बाद वो अपनी लय हासिल कर लें। आईपीएल का प्राइस टैग और क्राउड का प्रेशर उनके ऊपर भी है।