IPL 2020: 3 दिग्गज बल्लेबाज जो 170 से ज्यादा मैच खेलकर भी अभी तक शतक नहीं बना पाए हैं 

nand
एम एस धोनी
एम एस धोनी

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। अपने पहले सीजन से ही इस लीग ने बहुत नाम कमाया है और आज ये लीग दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग बन गई है। आईपीएल में बल्लेबाजों द्वारा चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिलती है और वह बड़े-बड़े शतक बनाते हैं।

आईपीएल में अगर कोई खिलाड़ी 100 से ज्यादा मैच खेलता है, तो उससे उम्मीद होती है कि वह अपने करियर में कम से कम एक शतक अपने नाम करें।

ये भी पढ़ें:- टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 5 ऐसे मौके, जब दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए

आमतौर पर 100 आईपीएल मैच खेलने वाले बल्लेबाज अपने करियर में शतक जरुर बना लेते हैं, लेकिन आज हम आईपीएल के 3 ऐसे दिग्गज बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं, जो 170 मैच खेलने के बावजूद आईपीएल में अब तक शतक नहीं बना पाए हैं।

महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं और आईपीएल के सबसे अनुभवी और दिग्गज बल्लेबाज हैं। धोनी ने आईपीएल के पूरे 12 सीजन खेले हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने एक भी शतक अपने नाम नही किया है।

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में अभी तक 190 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 137.85 की स्ट्राइक रेट और 42.20 की शानदार औसत के साथ 4432 रन अपने नाम किये हैं। इस दौरान धोनी ने 23 अर्धशतक भी लगाये हैं, लेकिन उनके प्रशंसक शतक का अब भी इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल में उनका सर्वोच्च स्कोर 84 रन है, जो उन्होंने आरसीबी के खिलाफ साल 2019 के सीजन में बनाया था।

2-दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक पिछले दो सीजन से कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी कर रहे हैं। कुल 6 आईपीएल टीम से खेल चुके दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में ओपनिंग से लेकर नंबर-6 तक बल्लेबाजी की है, लेकिन अभी तक वह भी आईपीएल में कोई शतक अपने नाम नही कर पाए हैं।

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में 182 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 129.80 के स्ट्राइक रेट और 27.06 की औसत के साथ 3654 रन अपने नाम किये हैं। इस दौरान उन्होंने 18 अर्धशतक अपने नाम किये हैं और उनका अधिकतम स्कोर 97 रन रहा है।

3-रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा भी आईपीएल में पहले सीजन से खेल रहे हैं। उथप्पा अपने आईपीएल करियर में मुंबई इंडियंस, आरसीबी, पुणे वरियर्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेल चुके हैं।

रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल में 177 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 130.50 के स्ट्राइक रेट और 28.83 की औसत के साथ 4411 रन अपने नाम किये हैं। इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक जड़े हैं और उनका अधिकतम स्कोर 87 रन है।

Quick Links