#2 रोमेश कालुवितराना
श्रीलंकाई कीपर-बल्लेबाज रोमेश कालुवितराना अपने खेल के दिनों में खासतौर पर वनडे फॉर्मेट में जबरदस्त ओपनर थे । उन्होंने सनथ जयसूर्या के साथ मिलकर पहले 15 ओवरों में वनडे क्रिकेट खेलने का तरीका बदल दिया। वह गेंदबाजों पर शुरू से ही हावी होकर विपक्षी टीम को बैकफुट पर लाने की कोशिश करते थे। जब टीमें एक वनडे के पहले 15 ओवरों में 60 रन से खुश हुआ करती थीं, तब जयसूर्या के साथ रोमेश कालुवितराना ने अपने आक्रमण बल्लेबाजी कौशल के साथ पहले 15 ओवरों में लगातार 90 रन से ऊपर का स्कोर किया और श्रीलंका को बेहतरीन शुरुआत दिलाई।
1990 से 2004 के बीच 14 साल के वनडे करियर में कालुवितराना ने 77.7 के स्ट्राइक रेट से 3711 रन बनाए। कालुवितराना को टी20 फॉर्मेट जरूर पसंद आता और वह आइपीएल में टॉप पिक्स में से एक हो सकते थे।
#1 क्रेग कीसवेटर
क्रेग कीसवेटर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए एक छोटा लेकिन प्रभावी करियर था । उनका 40 वनडे पारियों में 89.93 और 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 111.91 का स्ट्राइक रेट था। कीस्वेटर ने 2010 से 2013 के बीच 71 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू 2010 में आईसीसी विश्व टी-20 में किया था। उस विश्व कप के फ़ाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 63 रन बनाकर इंग्लैंड को अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने में मदद की थी।
अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में कीस्वेटर की सफलता इस बात की तरफ इशारा करती है कि वो आईपीएल में भी सफल हो सकते थे।