#2 वीरेंदर सहवाग (2014)
आईपीएल 2014 के दूसरे क्वालीफ़ायर में पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ था। इस मैच में पंजाब की टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला और टीम के विष्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाये। सहवाग ने 50 गेंदों में शतक पूरा किया और आउट होने से पहले अपनी पारी में 58 गेंदों में 12 चौके और 8 छक्के की मदद से 122 रन बनाये।
वैसे तो यह मैच पंजाब ने जीता था लेकिन इस मैच को सुरेश रैना की तूफानी अर्धशतकीय पारी के लिए याद किया जाता है। चेन्नई के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मैच में रैना ने महज 25 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 87 रन बनाये थे। दुर्भाग्य से रैना रन आउट हो गए और सीएसके को हार का सामना करना पड़ा।
#1 पॉल वल्थाटी (2011)
आईपीएल 2011 के सीजन में युवा पॉल वल्थाटी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे। उस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए महज 52 गेंदों में शतक जड़ दिया था । उस मैच में वल्थाटी ने 63 गेंदों में 19 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन बनाये थे। उनकी इस पारी की बदैलत पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के 189 रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा करते हुए छह विकेट से पराजित किया था।